और कितना गिरोगे, PM मोदी ने नितीश कुमार को क्या- कहा?

PM Modi and Nitish kumar-

बिहार के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता नितीश कुमार ने 7 नवंबर को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की शिक्षा पर बोलते हुए कुछ ऐसा कह गए कि पुरे देश में बवाल मच गया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया में तैर रहा है. नीतीश कुमार के इस आपत्ति जनक टिप्पणी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए CM नितीश के इस बयान की निंदा की है.

PM Modi on Nitish Kumar: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बुधवार 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के बिहार विधानसभा में दिए भाषण पर हमला बोला। PM नरेंद्र मोदी ने CM नितीश के उस बयान की निंदा कि जिसमे वो जनसँख्या नियंत्रण और प्रजनन दर पर बोलते हुए ऐसा कह गए कि मामला तूल पकड़ लिया। PM मोदी ने इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।

PM मोदी बोले- नितीश कुमार भद्दी बातें कीं

गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा महिलाओं का अपमान करना देश का अपमान करने के बराबर है. विपक्षी INDIA गठबंधन और CM नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए PM ने कहा-

“कल की ही बात है आप लोगों का एक घटना की ओर ध्यान गया होगा. ये घमंडिया गठबंधन ये इंडी अलायंस… इस इंडी अलायंस के एक बहुत बड़े नेता…जो इंडी अलायंस का झंडा थामे घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अलग-अलग के खेल कर रहे हैं. वो इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर…जिस सभा में माताएं-बहनें भी मौजूद थीं. कोई कल्पना नहीं कर सकता है…ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं…कोई शर्म नहीं है उनको.”

PM मोदी ने क्या कहा,

“इतना ही नहीं… इंडी अलायंस का एक भी नेता…माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुआ.

सभा में मौजूद महिलाओं को लेकर PM मोदी बोले,
“जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वो कभी आपका हित कर सकते हैं? वो आपकी सम्मान बचा सकते हैं? वो आपका इज़्ज़त कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है देश का… कितने नीचे गिरोगे? और दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो.

माफ़ी मांग चुके हैं नितीश कुमार

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्य प्रजनन दर (fertility rate) पर बोल रहे थे. जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए नितीश कुमार जो बोल गए उसकी देश भर में खूब आलोचना हुई. महिला शिक्षा और सेक्स के बारे में बोलते हुए नितीश कुमार ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे विपक्ष ने अश्लील और अपमानजनक बताया था.

हालांकि आज 8 नवंबर को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगी उन्होंने कहा मैं महिलाओं के शिक्षा की बात की थी, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया गलत मतलब निकाल के मैं अपने शब्द वापस लेता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *