त्योहारों का मौसम आते ही घर परिवार में खर्च बढ़ता तो आम सी बात हो गई है ऐसे में लोग अक्सर पर्सनल लोन लेने के बारे में ही सोचते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि Loan Against Assets यानी अपनी संपत्ति जैसे सोना, प्रॉपर्टी, एफडी, बीमा पॉलिसी आदि के बदले लोन लेना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्यों बेहतर है Loan Against Assets
पर्सनल लोन की ब्याज दर आम तौर पर 14% से 18% तक ही होती है वहीं अगर आप संपत्ति के बदले लोन लेते हैं तो इसकी ब्याज दर केवल 9% से 12% तक ही रहती है यानी इसमें emi का बोझ कम पड़ेगा और आपकी जेब पर एक्स्ट्रा पैसे का भी दबाव नहीं पड़ेगा।
कितनी राशि तक मिल सकता है लोन?
अगर आप अपना सोना गिर भी रखते हैं तो आपको गोल्ड लोन पर लगभग 90% तक मूल्य के बराबर लोन मिल सकता है। वहीं अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो 90% तक लोन मिलना संभव है। इसके अलावा प्रॉपर्टी गिरवी रखने पर 40% से लेकर 80% तक का लोन मिल जाता है यह एक प्रॉपर्टी लोन होता है।
म्युचुअल फंड और शेयर लोन के लिए आपको अपना फंड या शेयर गिरवी रखना होता है जिसमें इक्विटी पर 50% और डेट फंड पर 80% तक लोन मिलता है। बीमा पॉलिसी और NSC/KVP पर 70% से 80% तक लोन,
Sovereign Gold Bond (SGB) पर आपको 60% से 75% तक का लोन मिलता है।
किन बातों का रखें ध्यान?
संपत्ति से पहले लोन लेने से पहले आपको यह देखना बहुत जरूरी होता है कि आपकी संपत्ति स्थिर है या फिर अस्थिर, शेर और म्युचुअल फंड जैसी संपत्तियां बाजार में स्थिर नहीं रहती है वही एचडी या बीमा पॉलिसी जैसी संपत्ति सुरक्षित होती है जो स्थिर रहती है जिस पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
अगर आप त्योहारों के अलावा कही और खर्च के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो पर्सनल लोन लेने की वजह Loan Against Assets का लोन लेना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।