Site iconSite icon SHABD SANCHI

‘Tiger 3’ की एडवांस बुकिंग से अब तक कितनी कमाई हो गई

Tiger 3Tiger 3

Tiger 3

Tiger 3 updates: Salman Khan की फिल्म ‘Tiger 3’ को लेकर हर दिन एक नई खबर आ रही है. फिल्म रिलीज होने में अब सिर्फ दो दिन बांकी हैं. YRF इस फिल्म को सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की फ़िराक में है. फिल्म का माहौल टाइट है.

सलमान खान की टाइगर 3 की ताबड़तोड़ बुकिंग चल रही है. देश भर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर्स की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक पहले दिन के लिए ‘Tiger 3’ की 12 करोड़ से ज्यादा की टिकट्स बिक चुकी हैं. आइये इन आकड़ों को बढ़िया से समझते हैं.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश भर में Tiger 3 के करीब 15,345 शोज रखे गए हैं. इनमें मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर्स भी शामिल हैं. फिल्म हिंदी,तेलुगु,और तमिल वर्जन को मिलाकर पहले दिन के लिए इसकी कुल 4.6 टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे अभी तक फिल्म की 12.43 करोड़ रूपए की कमाई हो चुकी है.

9 नवंबर सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर भी आई. कुछ सोशल मिडिया यूजर्स ये दवा कर रहे हैं कि फिल्म के कुछ सीन की वजह से खड़ी देश फिल्म को अपने यहाँ बैन कर दिया है. Salman Khan के फैंस सोशल अकाउंट से ऐसे पोस्ट कर रहे हैं कि फिल्म को ओमान और क़तर जैसे देशों में इस फिल्म को बैन लग गया है. इस बैन की वजह फिल्म के उन सीन को बताया जा रहा है. जो सीन पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. वो सीन्स, जिनमें Pakistan को बुरा भला कहा गया है.

खैर बैन वाली खबरों को लेकर अभी तक ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं आई है. इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. हालांकि, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. पिक्चर बनाई है मनीष शर्मा ने.

Exit mobile version