Site icon SHABD SANCHI

UAE के Dubai में मिलता है India से Cheap Gold, जान लो इसे लाने का Legal Method

सोने की कीमतें जहाँ एक ओर आसमान छू रही हैं वहीं भारत के करीब एक देश UAE के Dubai में सोने की कीमत भारत से काफी सस्ती होती है, ऐसे में लोग वहां से सोना खरीदने का Plan बनाते हैं, लेकिन आप में से ज्यदातर लोग यह नहीं जानते की Dubai से सोना भारत कानूनी रूप से कैसे लाया जा सकता है लेकिन आज हम बताएंगे की आखिर आप भारत कैसे सोना ला सकते हैं और क्या शर्ते हैं.

सोने की तस्करी

गौरतलब है कि, सोने की तस्करी इस समय सुर्खियों में है, इसकी शुरुआत 2025 में कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao की गिरफ्तारी के साथ हुई है. हालांकि इसके पहले भी Dubai, London और कई जगहों से सोने की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. दरअसल, दुबई में सोना भारत से 8-9 फीसदी तक सस्ता मिलता है, और वहां पर बनाने के खर्च भी कम होते हैं. इसके साथ ही वहां से सोने का निर्यात करते वक्त कोई VAT भी नहीं लगता है यही कारण है की लोग इसका सहारा ले लेते हैं लेकिन लोगों का तरीका गैर कानूनी होता है.

कितना सोना लाया जा सकता है

आपके जेहन में भी यही होगा की आखिर दूसरे देशों से सोना लाना पूरी तरह से गैरकानूनी है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है हालांकि इसके कुछ अपने नियम है जो हम आपको बताएंगे. सबसे अहम बात यह होती है कि आप कितना सोना ला सकते हैं, यह आपकी यात्रा की अवधि और जेंडर पर निर्भर करता है. जी हाँ इसे लाने की एक निश्चित सीमा होती है. इससे ज्यादा होने पर Custom duty लागू होती है. तो अब सवाल यह है कि दुबई से भारत कितना सोना लाया जा सकता है, और वह भी duty भरने के बाद या बिना duty भरे, तो आपको बताएं 6 महीने विदेश में रहने के बाद 1 किलो सोना ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Custom Duty भर कर ला सकते हैं 1 किलो सोना

यदि आप नियमों का पालन करते हैं और कस्टम देते हुए सोना ले जाना चाहते हैं तो आप 1 किलोग्राम तक सोना ला सकते हैं. इसकी शर्त यही है की इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने तक विदेश में रहना जरूरी है. जी हां आपको यह साबित करना होगा कि आप सोना लाने के लिए योग्य हैं. योग्य यात्री से मतलब यह है कि उसके पास भारतीय पासपोर्ट हो और कम से कम 6 महीने विदेश में रहकर भारत वापस आ रहा हो. साथ ही, अगर इस 6 महीने की अवधि में आपकी यात्रा 30 दिन से कम रही हो, तो उसे नज़रअंदाज कर दिया जाता है.

बिना Duty दिए कितना Gold ला सकते हैं

कोई भी भारतीय पासपोर्ट धारक पुरुष (Male) केवल 20 ग्राम सोना जिसकी कीमत 50,000 तक हो बिना किसी ड्यूटी के भारत ला सकते हैं. वहीं, अगर बात महिलाओं की है तो महिलाएं 40 ग्राम सोना जो 1 लाख रुपये की कीमत तक का हो बिना ड्यूटी के ला सकती हैं.

कैसे तय होगा आप कितना ला सकते हैं

अब आपको एक उदाहरण के साथ समझाने की कोशिश करते हैं, मान लीजिये की 24 कैरेट सोने की कीमत आज भारतीय रेट में 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसका मतलब यह है कि पुरुषों के लिए ₹50,000 तक का ड्यूटी-फ्री सोना लाने की सीमा के भीतर, वह करीब 5-6 ग्राम ही सोना लाकर लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में अगर आपके भी Plan हैं तो अगली बार दुबई से सोना लाने के पहले इन ड्यूटी-फ्री नियमों का ध्यान रखना न भूलें! यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है सोने में निवेश करने का और साथ ही कुछ पैसे भी बचाने का.

15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं तोहफा

अगर आपके साथ बच्चे भी हैं जिनकी उम्र सीमा 15 वर्ष से कम है, तो आपके लिए यह खुशखबरी है क्योंकि अगर आपके पास छोटे बच्चे हैं, तो आप 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बिना कस्टम्स ड्यूटी के 40 ग्राम सोने के आभूषण लाने की अनुमति है, जिसकी अधिकतम कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है. अब सवाल आता है की अगर आपने दुबई से सोना खरीदा है, तो आपको यह साबित करने के लिए खरीदारी की इनवॉयस दिखानी होगी. इनवॉयस में सोने की कीमत और शुद्धता लिखी हुई हो. यह जरूरी है ताकि यह साबित किया जा सके कि आपने सोना कानूनी तरीके से खरीदा है.

Duty देकर आप कितना सोना ला सकते हैं

अब बात आती है कि अगर आप ड्यूटी-फ्री सीमा से ज्यादा सोना लाना चाहते हैं तो क्या करना होगा इसमे भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप सोना खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Custom duty का पेमेंट करना होगा. सोने पर Import Duty 6 फीसदी होती है, लेकिन कुल Custom duty (जिसमें cess और GST भी शामिल हैं) लगभग 9% तक हो सकती है. अब अगर अगली बार जब आप दुबई से सोना लाने के बारे में सोचें, तो इन नियमों को ध्यान में रखें और आसानी से सोना खरीद कर सही तरीके से भारत लाइए.

लिमिट से ज्यादा सोना खरीदने पर लगेगा इतना पैसा

अगर पुरुष 20 gram से 50 gram तक सोना और महिलाएं और बच्चे 40 ग्राम से 100 ग्राम तक सोना लाते हैं तो 3% कस्टम ड्यूटी देनी होगी.वहीं अगर पुरुष 50 ग्राम से 100 ग्राम तक सोना और महिलाएं बच्चे 100 ग्राम से 200 ग्राम तक सोना लाते हैं तो तो ड्यूटी दर 6% होगी.पुरुष 100 ग्राम से ज्यादा सोना और महिला बच्चे 200 ग्राम से ज्यादा सोना लाते हैं तो आपको 10% कस्टम ड्यूटी का भुगतान करना होगा.

Exit mobile version