क्या है Coldplay जिसकी टिकट के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे भारतीय

coldplay concert in india

Coldplay Concert in India: इस समय पूरे भारत में कोल्डप्ले नाम चर्चा में है. आए दिन सोशल मीडिया, और युवाओं के बीच में इसकी चर्चा होती रहती है. कहा जा रहा है कि भारत में कोल्डप्ले की एक कॉन्सर्ट होने जा रही है जिसकी कीमत लाखों में है. कॉन्सर्ट की खबर आते ही पूरे एशिया में टिकट खरीदने की होड़ मच गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल्डप्ले क्या है?

क्या है कोल्डप्ले?

What is Coldplay: बता दें कि कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसे साल 1997 में 5 लोगों के ग्रुप ने बनाया था. शुरुआत में इस बैंड को बिग फैन नोज और स्टारफिश नाम से बुलाया जाता था. बैंड के 5 मेंबर्स हैं. जिनमें से मेन सिंगर क्रिस मार्टिन हैं और पियानिस्ट जॉनी बकलैंड हैं. गाय बैरीमेन और विल चैंपियन बेसिस्ट ड्रमर हैं. इस बैंड को अपने शानदार गानों के लिए म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रैमी मिला था. इनकी परफॉर्मेंस बाकी रॉक बैंड से काफी अलग है, जिस वजह से इनकी फैन फॉलोविंग ज्यादा है. साल 2025 में इनका भारत में कॉन्सर्ट है और इससे पहले साल 2016 में कोल्डप्ले बैंड ने मुंबई में परफॉर्म किया था.

क्या कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट रेट?

Coldplay Concert Ticket Rates: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) मुंबई के डी.वाई.पाटिल स्टेडियम में अगले साल 2025 में 18, 19 और 21 जनवरी को होगा। लेकिन इस समय उनके कॉन्सर्ट की टिकटों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है. इस कॉन्सर्ट की टिकट की बुकिंग 22 सितंबर की रात 12 बजे ऑनलाइन शुरू (Coldplay Concert Date in India) हो गई थी. ये टिकट 4 हजार से शुरू होकर 7.7 लाख के बिक रहे हैं. इस कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 10 लाख रुपए में बिका है.


कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में दर्शकों को क्या सुविधाएं मिलेंगी?

Coldplay Concert Facilities: कोल्डप्ले का एक शो चार घंटे का होगा। कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले पांच वर्ष या उससे अधिक होने चाहिए। हालांकि बच्चों के साथ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का टिकट धारक होना जरुरी है. बच्चों को अनुमति है लेकिन प्रत्येक बच्चे के लिए वैध टिकट खरीदना होगा। दिव्यांगों को बैठने के लिए अलग व्यवस्था होगी। एक बार यदि आपका टिकट स्कैन हो गया है तो दोबारा कार्यक्रम स्थल में आपको अनुमति नहीं मिलेगी। दर्शक को कार्यक्रम स्थल में करते ही LED रिस्टबैंड मिलेगा जो शो का हिस्सा है.बाहर निकलते समय LED रिस्टबैंड को वापस करना होगा क्योंकि शो के बाद यह काम नहीं करेगा। शो पर खाने-पीने की चीजें खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। आयोजन स्थल में बाहर का खाना लाने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों ने जिस श्रेणी के लिए टिकट ख़रीदा है, उसी तक सीमित रहेंगे, सुरक्षा कारणों से अलग-अलग श्रेणियों के बीच जाने की अनुमति नहीं होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *