Site icon SHABD SANCHI

ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान ने कितने विमान गिरे IAF चीफ ने बता दिया

How many Pakistani aircraft were shot down in Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना (IAF) के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ने हाल ही में मीडिया इंटरैक्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। यह ऑपरेशन 7 मई को पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 300 किमी गहराई तक घुसकर सटीक हमले किए। IAF चीफ ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के दावों (जैसे भारतीय जेट गिराने के) को “मनोहर कहानियां” बताया और सबूत दिखाने की चुनौती दी।

पाकिस्तान को ऑपरेशन सिन्दूर में कितना नुकसान हुआ?

How much damage did Pakistan suffer in Operation Sindoor?

कांग्रेस पार्टी ने पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के दावों (जैसे भारतीय जेट गिराने के) और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयानों (जो पाकिस्तान के पक्ष में लगते थे) का हवाला देकर भारत सरकार के दावों पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब IAF चीफ के स्पष्ट बयान और भारत सरकार के आधिकारिक विवरण के सामने आ जाने के बाद, कांग्रेस को निश्चित रूप से भारत सरकार और IAF चीफ की बात को ही सही मानना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष को देशहित में एकजुट होना चाहिए, न कि विदेशी दावों को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह न केवल तर्कसंगत है, बल्कि राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक होगा।

Exit mobile version