Site icon SHABD SANCHI

Fact Check: देश में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं?

Do women of Madhya Pradesh drink the most alcohol in the country: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के एक बयान से बवाल मचा हुआ है. PCC चीफ पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और एमपी की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए ऐसा दावा किया है जिसे महिलाओं के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है. जीतू पटवारी ने यह दावा किया है कि भारत में सबसे ज्यादा शराब मध्य प्रदेश की महिलाएं पीती हैं और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब का सेवन किया जाता है. बीजेपी ने जीतू पटवारी के इस बयान की निंदा की है. लेकिन सवाल ये है कि क्या सच में मध्य प्रदेश देश में सबसे ज्यादा शराब का सेवन करने वाला राज्य है? (India’s highest alcohol consumption state) क्या सच में मध्य प्रदेश की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं (Do women of Madhya Pradesh drink the most alcohol in the country?)आइये इन दावों का फैक्ट चेक करते हैं।

मध्य प्रदेश में कितने प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं?

How Many Women Consume Alcohol In Madhya Pradesh: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट कहती है कि वर्तमान समय में प्रदेश की 1.6 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. मध्य प्रदेश में महिलाओं की आबादी लगभग 3.5 करोड़ है इस हिसाब से एमपी में सिर्फ 5 लाख 6 हजार के आसपास महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. यह आंकड़ा पिछले 10 सालों में बढ़ा है लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है.

भारत में किस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं?

In which state of India most women drink alcohol: अप्रैल 2025 में TOI में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश से नहीं हैं। बल्कि टॉप 8 राज्यों में भी मध्य प्रदेश का नाम नहीं है. हम आपको बताते हैं भारत के ऐसे राज्य जहाँ महिलाएँ सबसे ज़्यादा शराब पीती हैं (Top Indian states where women drink the most alcohol)

अरुणाचल प्रदेश

How Many Women Consume Alcohol In Different States Of India: अरुणाचल प्रदेश में महिलाओं की कुल आबादी का 24.2% हिस्सा शराब का सेवन करता है. यहां महिलाओं का शराब पीना कोई टैबू नहीं है बल्कि इस राज्य का कल्चर है.

सिक्किम

इस मामले में सिक्किम दूसरे स्थान पर है जहां 16.2% महिला आबादी शराब का सेवन करती है. यहां घरों में शराब पीना कल्चर है और ज्यादातर घरों में बीयर बनाई भी जाती है.

आसाम

आसाम में 7.3% महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. खासकर यहाँ के आदिवासी क्षेत्रों की महिलाएं नियमित शराब पीती हैं

तेलंगाना

तेलंगाना में 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं, यहां भी ग्रामीण इलाकों में ज्यादा शराब का सेवन होता है.

झारखंड

झारखंड में 6.1% महिलाएं शराब पीती हैं, आदिवासी क्षेत्रों में शराब का सेवन ज्यादा होता है

अंडमान एंड निकोबार

अंडमान निकोबार अपने लोकल शराब के लिए फेमस है, जैसे Handia, Toddy और Jungil. यहां परिवार के साथ डिनर में या फिर लंच में महिलाएं शराब पीती हैं. इस राज्य में 5% महीला आबादी इसका सेवन करती है.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 4.9% महिला आबादी शराब का सेवन करती है. यहां व्हिस्की और वोडका कॉमन ड्रिंक हैं.

Exit mobile version