Site icon SHABD SANCHI

भारत के कितने सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस है? जवाब परेशान कर देगा!

Criminal MPs In India

Criminal MPs In India

How Many MPs Have Criminal Cases In India: देश के लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर टोटल 763 सांसद हैं और इनमे से 306 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में बिहार टॉप में है.

देश के कितने सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस है: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने भारत के सांसदों पर दर्ज क्रिमिनल केसेस से जुडी एक रिपोर्ट पेश की है. जिसके अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में बैठने वाले 763 सांसदों में से 306 यानी 40% ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और इन 306 सांसदों में 194 ऐसे हैं जिनके खिलाफ तो मर्डर और महिलाओं के अत्याचार संबंधी गंभीर केस हैं. ADR ने इस रिपोर्ट को लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की तरफ से दायर हलफनामे के हवाले से रिलीज की है.

बिहार-यूपी में सबसे ज्यादा सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस

ADR की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 56 सांसदों में से 41 के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं और इन 41 में से 28 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यूपी के 108 सांसदों में से 37 के खिलाफ सीरियस क्रिमिनल केस है.

राज्यवार सांसदों के आपराधिक मामले

राज्यकुल कितने सांसदआपराधिक मामलेगंभीर आपराधिक मामले
लक्षदीप11 (100%)1 (100%)
केरल2923 (79%)10 (34%)
बिहार5641 (73%)28 (50%)
महाराष्ट्र6537( 57%)22 (34%)
तेलंगाना2413 (54%)9 (38%)
दिल्ली105 (50%)3 (30%)
वेस्ट बंगाल5828 (48%)19 (33%)
यूपी10849 (45 %)37 (34%)
तमिलनाडु5725 (44%)16 (28%)
हिमाचल प्रदेश73 (43%)2 (29%)
आंध्र प्रदेश3615 (42%)11 (31%)
जम्मू-कश्मीर62 (33%)1 (17%)
एमपी4013 (33%)7 (18%)
ओडिशा319 (29%)5 (16%)
कर्नाटक3911 (28%)6 (15%)
झारखंड205 (25%)2 (10%)
राजस्थान358 (23%)2 (6%)
असम204 (20%)3 (15%)
पंजाब204 (20%)2 (10%)
गुजरात377 (19%)6 (16%)
छत्तीसगढ़162 (13%)2 (13%)
हरियाणा141 (7%)0
अन्य राज्य3400
कुल763306 (40%)194 (25%)

किस पार्टी के कितने सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस हैं

पार्टीकुल कितने सांसदआपराधिक मामलेगंभीर आपराधिक मामले
भाजपा385139 (36%)98 (25%)
कांग्रेस8143 (53%)26 (32%)
AAP113 (27%)1 (9%)
TMC3614 (39%)7 (19%)
शिव सेना (उद्धव गुट)97 (78%)4 (44%)
NCP83 (38%)2 (25%)
Exit mobile version