Site icon SHABD SANCHI

15 अगस्त को सिर्फ भारत ही नहीं, इन 5 देशों में भी मनाया जाता है राष्ट्रीय दिवस 

How Many Countries Celebrate Independence Day On 15 August: भारत को आजाद हुए आज 78 साल बीत गए हैं, देश आजादी का 78वां साल बड़ी धूमधाम से मना रहा है  बाकी दुनिया के लिए ‘15 अगस्त’ सिर्फ अगस्त महीने का 15वां दिन होता है. लेकिन भारतीयों के लिए यह सिर्फ एक तरीक नहीं है. जब आप  ‘15 अगस्त’ के बारे में सोचते हैं तो ज़हन में अपने आप ‘राष्ट्रीय गान’ की धुन बजने लगती है, आसमान में फहरा तिरंगा नज़र आता है,  देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों की याद आती है और तन-मन जोश से भर जाता है. क्योंकी ‘15 अगस्त’ महज एक तरीक नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावना है. 

लेकिन क्या आपको पता है, भारत के अलावा भी ऐसे कई देश हैं जहां आज ‘इंडिपेंडेंस डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है? कहने का मतलब है कि ऐसे और भी देश हैं जो 15 अगस्त के दिन ही अपना स्वतंत्रता दिवस मानते हैं. आइए उन देशों और उनके आजादी के पर्व के बारे में कुछ जानें 

भारत के अलावा कौन से देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मानते हैं?

Apart from India, which countries celebrate 15 August as Independence Day?

नार्थ कोरिया और साऊथ कोरिया 

On which day do North Korea and South Korea celebrate Independence Day: 15 अगस्त को नार्थ कोरिया और साउथ कोरिया अपना-अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. दोनों देश एक दूसरे के दुश्मन हैं फिर भी एक ही दिन अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं. जैसे भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था ठीक वैसे ही भारत की आज़ादी से दो साल पहले कोरियाई प्रायद्वीप 15 अगस्त 1945 को शाही जापानी औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराया गया था. यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) और सोवियत यूनियन की मदद से कोरिया आजाद हुआ था. जो कुछ सालों बाद दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में विभाजित हो  गया था. 

रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो

On which day does the Republic of Congo celebrate Independence Day: भारत, नार्थ कोरिया और साऊथ कोरिया की तरह अफ़्रीकी देश रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो भी 15 अगस्त के दिन अपना  स्वतंत्रता दिवस मनाता है. कॉन्गो की जनता इसे ‘Congo National Day’ कहती है. 15 अगस्त 1960 को कॉन्गो 80 सालों से चले आ रहे फ्रेंच कॉलोनियल राज से पूरी तरह मुक्त हुआ था. इस देश में फ्रांस ने 80 सालों तक राज किया था. 

बहरीन 

On which day does Bahrain celebrate Independence Day: पर्शियन गल्फ में मौजूद टापुओं से बना छोटा सा देश बहरीन भी कभी ब्रिटिशर्स का गुलाम था. अंग्रेजों ने बहरीन को भी आजाद करने के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी. दशकों तक बहरीन को लूटने के बाद फिरंगियों ने इस मुल्क को 15 अगस्त 1971 के दिन आजाद किया था. हालांकि बहरीन में स्वतंत्रता दिवस 16 और 17 दिसंबर को मनाया जाता है क्योंकी यहां के शासक इसा बिन सलमान अल खलीफा (Isa bin Salman Al Khalifa) ने तख़्त संभाला था. 

लिकटेंस्टाइन

5 अगस्त 1940 को Liechtenstein की शाही सरकार ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की थी. 15 अगस्त 1940 को लिकटेंस्टाइन देश में पहली बार राष्ट्रीय दिवस मनाया गया था. इस दिन को चुनने के पीछे दो कारण थे. पहला कि इस दिन पहले से बैंकों की छुट्टी घोषित थी और दूसरा इसी दिन देश के शासक Prince Franz Josef II इसी दिन पैदा हुए थे.

Exit mobile version