Sikkim Tourist: सिक्किम में फंसे 800 टूरिस्ट को सेना नें कैसे बचाया?

Sikkim Tourist:

Sikkim Tourist: ठंड के साथ ही पहाड़ी इलाकों का पारा शून्य से भी नीचे चला जाता है। इस समय सिक्किम में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है और हिमाचल, उतराखंड से लेकर पूर्वोत्तम भारत में बर्फबारी जारी है. पूर्वी सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में 13 दिसंबर की दोपहर हुई बर्फबारी और खराब मौसम के कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया, और पूर्वी सिक्किम के टूरिस्ट स्पॉट छांगु-नाथुला घूमने गए लगभग 800 टूरिस्ट रास्ते में ही फंस गए. फंसे लोगों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थें। इस बात की जानकारी जैसे ही भारतीय सेना को मिली सेना ने तुरंत रेस्क्यू ऑप्रेशन चला कर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बहार निकाल लिया है.

इस तरह हुआ रेस्क्यू


भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों नें प्रेस बयान में बताया कि बचाव अभियान देर रात तक चलता रहा। सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है। उन्हें आराम करने की जगह, गर्म कपड़े, खाने-पीने की व्यवस्था और मेडिकल मदद दी जा रही है। फंसे हुए पर्यटक के लिए सैनिकों ने अपने बैरक खाली कर दिए हैं। सेना के तुरंत लिए एक्शन से पर्यटकों को काफी राहत मिली। पर्यटकों को मौसम ठीक रहने पर 14 दिसंबर को राजधानी गंगटोक लाया जाएगा। पर्यटकों ने सेना द्वारा तुरंत सहायता उपलब्ध करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। भारतीय सेना हिमालय के सबसे ऊंचाई वालें क्षेत्रों में सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यटकों और स्थानीय आबादी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

परमिट कब से शुरू किए गए हैं?


इस समय सिक्किम के ज्यादातर इलाकों में जबरदस्त बर्फ़बारी हो रही है जिस कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाचुंग और उसके ऊपरी इलाकों सहित उत्तरी सिक्किम में भी बर्फबारी जारी है। रावंगला समेत कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की खबर आई है. कुछ महीने पहले आए विनाशकारी फ्लैश फ्लड के बाद से अधिकारियों ने सिक्किम के इस क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने के लिए परमिट जारी करना शुरू किया था।

इस वर्ष सेना नें कितने लोगों का रेस्क्यू किया था

मार्च 2023 में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. जिसमें 900 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। ये टूरिस्ट नाथुल और झील से त्सोमगो झील से गंगटोक जाने के रास्ते में भारी बर्फबारी के बीच फंस गए थे। बर्फबारी के कारण वाहनों की आवागमन बंद हो जाने के कारण ये रास्ते में फंस गए थे. लगभग 15 किलोमीटर के एक हिस्से में 200 वाहन फंस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *