अस्पताल में आखिरी सांसे गिन रहे दाऊद इब्राहिम की कहानी

dawood ibrahim-

Story of Dawood Ibrahim: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद को जहर देने की आशंका जताई जा रही है. वह कराची के अस्पताल में भर्ती है. दाऊद को भारत सरकार ने मोस्ट वांटेड घोषित किया है. उस पर 25 लाख का इनाम भी है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) कराची के अस्पताल में भर्ती है. मीडिया रिपोर्ट्स में उसे जहर दिए जाने की आशंका जताई गई है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वो 2 दिन से अस्पताल में भर्ती है. उसे टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल में जिस फ्लोर पर दाऊद को रखा गया है, वहां कोई दूसरा पेशेंट मौजूद नहीं है. वहां सिर्फ उसके परिवार के लोग ही जा सकते हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस भी नजर बनाए हुए है. मुंबई में दाऊद के रिश्तेदारों से इनपुट्स जुटाने कोशिश की जा रही है.

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है दाऊद

दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है. NIA ने पिछले साल इनामी राशि की लिस्ट भी जारी की है. इसमें दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया है. दाऊद को संयुक्त राष्ट्र भी ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर चुका है. यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. उसके खिलाफ कई राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला और हथियारों की तस्करी का मामला शामिल है.

मुंबई बम धमाके का आरोपी है दाऊद

Dawood Ibrahim 1993 Mumbai Blast: दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मुंबई में 1993 में बम धमाके कराने का आरोप है. इसमें 257 लोग मारे गए थे 700 लोग घायल हुए थे. उस पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, ड्रग्स की तस्करी के भी आरोप हैं. बताया जाता है कि वो इस समय कराची (पाकिस्तान) में रह रहा है, लेकिन पाकिस्तान सरकार इससे इनकार करती है. जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर ने पाकिस्तानी मीडिया हाउस द न्यूज इंटरनेशनल को बताया था कि दाऊद कराची में है और उसने दूसरी शादी कर ली है.

मुंबई में बीता दाऊद का बचपन

Story of Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था. उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है. दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबानी जरीन को मजहबीं शेख के नाम से जाना जाता है. दाऊद का बचपन मुंबई में ही बीता। उसके पिता के भाई सलीम कश्मीरी आज भी इसी इलाके में रहते हैं.

पहली बीबी से तलाक ले चुका है दाऊद

Dawood Ibrahim’s wife: बता दें कि दाऊद ने पाकिस्तान में दूसरी शादी कर ली थी और अपनी पहली बीबी मजहबीं को तलाक दे दिया था. सूत्रों के मुताबिक मजहबीं अभी भी दाऊद के साथ ही रहती है. बताया गया था कि दाऊद इब्राहिम की दूसरी बीबी पाकिस्तानी पठान है.

कैसे डॉन बना दाऊद

How Dawood became Don: एक रिपोर्ट के अनुसार दाऊद एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा था. दाऊद ने कम उम्र में ही चोरी, डकैती जैसे आपराधिक काम में लिप्त हो चुका था. जब वह 19 साल का था तब से ही उसने गैंगेस्टर की दुनिया में पहला कदम रखा. उसने इसी उम्र में हाजी मस्तान (उस समय मुंबई का सबसे बड़ा डॉन) का करीबी सहयोगी बन गया था. लेकिन मुंबई पुलिस ने हाजी मस्तान का शासन खत्म करने के लिए दाऊद का सहारा लिया। इधर दाऊद के मन में भी मस्तान की जगह लेने की लालच थी. पुलिस द्वारा दोनों को एक दूसरे का विरोधी बना दिया गया.

कहा जाता है कि साल 1981 में एक बार गैस स्टेशन पर तीन हत्यारों ने दाऊद और शब्बीर को घेर लिया था. जहां शब्बीर मारा गया और दाऊद फरार हो गया था. फिर साल 1984 में दाऊद और भी खतरनाक हो गया और उसने तीन साल में अपने भाई के हत्यारों को मार डाला। दाऊद का आतंक इतना बढ़ गया कि मुंबई पुलिस भी उसकी हरकतों को नहीं रोक पाती थी.

बाद उस पर हत्या का आरोप लगाया गया. कहा जाता है कि उसी समय वह दुबई भाग गया, जहां वह “व्हाइट हाउस” नाम एक बंगले में रहता था. वहां पर उसने अपनी डी-कंपनी की शुरुआत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *