Financial Planning: 40 रुपये रोज़ की Saving बनाएगी करोड़पति, किसे नहीं पता ये खास स्कीम?

Financial Planning: हर कोई करोड़पति बनने के बारे में जरूर सोचता है, लेकिन सब कोई इस मुकाम को हाशिल नहीं कर पाते जी हां महंगाई के इस दौर में अपने परिवार की इच्छाएं पूरी करना मुश्किल हो जाता है और पैसे बचाना भी संभव नहीं हो पाता फिर कोई करोड़पति कैसे बन सकता है. अगर हम पैसों की बचत कभी करते भी हैं तो वो किसी समय कोई इमर्जेंसी में खर्च हो जाते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में मेहनत करके पैसे कमाते हैं उसके बाद भी जरूरत के समय के लिए हाथ में पैसे नहीं होते हैं तो बहुत दुख होता है. ऐसे में करोड़पति बनना तो सपना ही रह जाता है. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे की आखिर कैसे आप भी करोड़पति बन सकते हैं.

Mutual Funds में रोजाना लगाने होंगे महज 40 रुपये

गौरतलब है कि, यदि आप Mutual funds में रोजाना महज 40 रुपये लगाते हैं यानी महीने में 1200 रुपये तो आप सिर्फ 30 सालों में 1 करोड़ की रकम बना लेंगे. आपको बताएं कई म्यूचुअल फंड में निवेशकों को एक साल में 18 फीसदी रिटर्न भी मिला है. और आपको अगर 18 भी नहीं मात्र 17 फीसदी भी रिटर्न मिल जाए तो 30 साल तक एसआईपी में हर महीने 1200 रुपये लगाने के बाद आपकी पूंजी 1 करोड़ से ज्यादा हो जायेगी.

कुल कितना होगा निवेश

जैसा की आपको 1200 रुपये प्रतिमाह निवेश करना है इसका मतलब है सालाना 14,400 रुपये और 30 सालों में 4 लाख 32 हजार रुपये लगेगा. मतलब कुल निवेश आपका 4,32,000 रुपये हुआ, और हमने औसत 17 फीसदी के रिटर्न का हिसाब लगाया है ऐसे में आपको 30 साल बाद करीब 1 करोड़ 1 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस तरह आपको मोटा मुनाफा होगा. मतलब सीधा सीधा लगभग 97 लाख रुपये का फायदा होगा. हालांकि यहाँ निवेश बाजार जोखिमों के साथ होता है लेकिन लंबे नजरिए में अच्छा रिटर्न मिल जाता है.

SIP कैसे काम करता है?

Systematic investment Plan यानी SIP में निवेश करके आप Compounding का भी लाभ उठा सकते हैं, जी हां इसके अंतर्गत पहले महीने का आपका मुनाफा आपके अगले महीने के मूलधन में जुड़ जाता है जिससे आपका निवेश बढ़ता जाता है और आपका फायदा भी उसी के अनुरूप बढ़ता रहता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि जितने ज्यादा समय तक आप एसआईपी में निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा आपको मिल सकता है. इसलिए लंबे समय तक एसआईपी के जरिये निवेश करने से आपको धन संचय करने में मदद मिलती है.

500 रुपये महीनें से हो सकती है शुरुआत

SIP नियमित रूप से निवेश करने का एक आसान और भरोसेमंद तरीका है, जिसके तहत आप 500 रुपये प्रतिमाह से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. मतलब अपने मासिक खर्च पर बिना किसी अतिरिक्त बोझ के अपने सपनों को पूरा कर सकते है. निवेश की राशि भले ही छोटी हो पर एसआईपी लंबे समय में धीरे-धीरे धन संचयित करने की आसान व्यवस्था है. और अच्छा मुनाफा कमाने का जरिया है.

कम उम्र से डालें निवेश की आदत

आपने देखा की SIP कितनी ताकतवर चीज है ऐसे में अब आपको इसकी शुरुआत कम उम्र से ही कर लेनी चाहिए आप अपने पॉकेट मनी से भी सेविंग करके यहाँ निवेश कर सकते हैं, जी हां मान लीजिये इसकी शुरुआत आपने 18 साल की उम्र से कर दी तो 48 साल की उम्र में आप करोड़पति बन सकते हैं या आप और जल्दी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको निवेश की रकम में बढ़ोतरी करनी होगी, जी हां अगर आप 40 रोजाना की जगह 80 कर देंगे तो आप 25 वर्षों में ही करोड़पति बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *