How can Donald Trump become the President of America for the third time: अमेरिकी संविधान कहता है कि कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता। मगर डोनाल्ड ट्रंप ऐसा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. सवाल ये है कि डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति कैसे बन सकते हैं (How can Donald Trump become the President of America for the third time). ऐसा करने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ेगा हम इसपर आज बात करने वाले हैं.
ट्रंप तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति कैसे बन सकते हैं
How can Trump become the President of America for the third time: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अपने तीसरे कार्यकाल के लिए विचार कर रहे हैं और ऐसा करने के लिए वह अमेरिका का संविधान (Constitution Of USA) बदलने के लिए तैयार हैं. NBC को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूँ. अमेरिका के संविधान में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके लिखे हुए हैं.
अमेरिका में सिर्फ 2 बार बन सकते हैं राष्ट्रपति
अमेरिकी संविधान के अनुसार कोई भी अमेरिकी नागरिक सिर्फ दो बार ही 10 सालों के लिए राष्ट्रपति बन सकता है. लेकिन किसी राष्ट्रपति की आकस्मिक मृत्यु हो जाए या मौजूदा राष्ट्रपति पद छोड़ दें तब जो भी दूसरा राष्ट्रपति बनेगा सिर्फ वही तीसरी बार इस पद को हासिल कर सकता है बशर्ते उसका कुल कार्यकाल भी 10 साल के लिए ही रहेगा।
ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान में क्या संशोधन करना होगा
What amendments will have to be made in the Constitution for Trump to become President for the third time: ट्रंप को संवैधानिक तरीके से तीसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनना है तो उन्हें संविधान में संशोधन करना पड़ेगा।
सबसे पहले अमेरिकी सीनेट और हॉउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव दोनों में दो-तिहाई बहुमत से बिल पास कराना पड़ेगा। ट्रंप के पास दोनों सदनों में दो तिहाई सदस्य नहीं हैं
सीनेट में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 100 में 52 मेंबर हैं और हॉउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव में 435 में से 220 मेंबर हैं. संविधान में संशोधन के लिए 67% बहुमत चाहिए।
अगर ट्रंप दूसरे दलों के लोगों को मना लेते हैं और बहुतम हासिल कर लेते हैं तब उन्हें अमेरिकी राज्यों से मंजूरी लेनी पड़ेगी। उन्हें तीन चौथाई राज्यों का बहुमत चाहिए होगा। यानी 50 राज्यों में से 38 राज्य उनके पक्ष में होना चाहिए
2 बार राष्ट्रपति बनने का नियम अमेरिका में कब लागू हुआ
When did the rule of becoming President twice come into force in America: ऐसा प्रावधान अमेरिका में कभी नहीं था. 1951 में संविधान में संशोधन करने के बाद यह नियम बनाया गया था. ऐसा इस लिए क्योंकी अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन ने दो टर्म के बाद रिटायरमेंट ले लिया था. उसके बाद से राष्ट्रपति के दो टर्म से ज्यादा सेवाएं न देने का अनौपचारिक नियम ही बन गया। इसके बाद अमेरिका में यह प्रथा बन गई।
अमेरिका में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति कौन रहा
31 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से किसी भी राष्ट्रपति ने इस प्रथा को नहीं तोड़ा, लेकिन फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट (Franklin d roosevelt)के दौर में यह नियम टूट गया। वे 1933 से 1945 चार बार राष्ट्रपति चुनकर आए।
इसके बाद 1946 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की वापसी हुई। 1947 में केंद्रीय सरकार में प्रशासनिक परिवर्तन के लिए हूवर कमीशन का गठन हुआ। इसी कमीशन की सिफारिश के बाद 22वें संशोधन के जरिए दो टर्म से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बनने का कानून बना दिया गया।