Houseful 5 Teaser: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल(houseful franchise movie) एकबार फिर से पब्लिक को हंसाने के लिए तैयार है। नाडियावाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म फ्रेंचाइजी के 30 अप्रैल को 15 वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर साजिद नाडियावाला (sajid nadiawal) हाउसफुल की पांचवीं किस्त हाउसफुल 5 का टीजर लॉन्च किया।

इस टीजर में अक्षय कुमार(akshay kumar) , रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन की तिकड़ी ने वापसी की है। तीनों इससे पहले हाउसफुल 3(houseful 3) में साथ देखे गए थे लेकिन हाउसफुल 4 की कहानी अभिषेक को पसंद नहीं आई थी इसलिए वो उस भाग का हिस्सा नहीं बने थे। लेकिन इस बार साजिद नाडियावाला ने अभिषेक को मना लिया ।
क्या होगी हॉउसफुल 5 की कहानी (houseful 5 story)
टीजर देखकर लगता है फिल्म ने कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री को ब्लेंड किया है। टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक बहुत आलीशान क्रूज़ में पार्टी चल रही हैं और सारे किरदार मस्ती में चूर हैं। पार्टी अपने शबाब पर होती है तब मास्क पहने एक शख्स की एंट्री होती है और उसके बाद हत्या हो जाती है। पूरी फ़िल्म हत्या की गुत्थी सुलझाने के इर्द गिर्द बुनी गई है जिसमें बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन,बहुत सारे ट्विस्ट के साथ कॉमेडी (comedy with murder mystery) का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
स्टारकास्ट है या सितारों का मेला(houseful 5 star cast)
हाउसफुल हमेशा से सितारों की लंबी लिस्ट के लिए जानी जाती है। फिल्म में इतने स्टार होते हैं कि गिनने के लिए उंगलियां कम पड़ जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हाल है। जहाँ मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन(akshay Kumar, ritesh deshmukh, abhishek bacchan) हैं। उनका साथ देने के लिए जैकलीन ,सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी , संजय दत्त, जैकी श्रॉफ,नाना पाटेकर , चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान,चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मारिया,रंजीत , निकेतन धीर , सौंदर्या शर्मा, आकाशदीप और सबीर जैसे कलाकार फिल्म में चार चांद लगाएंगे।
और पढ़ें: Junior NTR New Movie: नील और Jr. NTR की फ़िल्म की रिलीज डेट की धमाकेदार स्टाइल में घोषणा
हाउसफुल 5 सिनेमा घरों में 6 जून 2025(houseful 5 release date) को रिलीज की जाएगी।इस फिल्म का निर्देशन दोस्ताना फेम तरुण मन सुखानी द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर बनाया गया है।गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म पारिवारिक फिल्म की तरह बनाई गई है। ट्रेंड पंडित यह उम्मीद कर रहे हैं इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डों की बारिश करने वाले हैं। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सितारों की फौज से सजी है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं फिलहाल तो टीजर जनता को पसंद आ रहा है।