Horror Movies List: हिंदी में बनीं 6 ऐसी हॉरर फिल्म जिनके डरावने सीन्स से छूटेंगे पसीने

Horror Movies List

Horror Movies List: नई हॉरर फिल्म की रिकमेंडेशन चाहिए? अगर हां! तो चलिए आपको कुछ ऐसी डरावनी फिल्मों के नाम बताते हैं कि जिन्हें देखने के बाद आप रात में उठकर पानी पीने की भी हिम्मत नहीं करेंगे। करवटें बदलते हुए सुबह का इंतज़ार करेंगे लेकिन घड़ी की रफ़्तार धीमी पड़ जाएगी।

Horror Movies List
Horror Movies List

हॉरर फिल्मों की लिस्ट –

  • हॉरर स्टोरी: साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘हॉरर स्टोरी’ है। इस फिल्म में सात दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो एक हांटेड होटल में रात गुजारने की खतरनाक कोशिश करते हैं।
  • पिज्जा: विजय सेतुपति की फिल्म ‘पिज्जा’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माइकल नाम के पिज्जा डिलीवरी बॉय की कहानी दिखाई गई है, जो एक मुश्किल में फंस जाता है। साल 2014 में इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था जिसमें अक्षय अक्किनेनी ने लीड रोल प्ले किया था।
  • रात (1992): ‘रात’ को आप जी5 पर बिना सब्स्क्रिप्शन के देख सकते हैं। इस फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो नए घर में शिफ्ट होते हैं और अजीबोगरीब घटनाओं का शिकार बनते हैं।
  • भूतकालम: सोनी लिव की ये हॉरर फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक मां और उसके बेरोजगार बेटे की कहानी दिखाई गई है। उनके परिवार के एक सदस्य की डेथ हो जाती है और इस डेथ के बाद उनके साथ विचित्र घटनाएं घटने लगती हैं।
  • एजरा: ये फिल्म साल 2017 में ‘एजरा’ नाम से मलयालम भाषा में और ‘Dybbuk’ नाम से हिंदी में आई थी। ये एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रिया आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई है। आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
  • अवल: इस फिल्म को ‘अवल’ नाम से तमिल में और ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ नाम से हिंदी में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दो कहानियां दिखाई जाती हैं। एक 1934 में खुशहाल मां और बेटी की। दूसरी 2016 में सिद्धार्थ और उसकी वाइफ की। सिद्धार्थ अपनी पत्नी के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा होता और तभी पड़ोस में ये मां-बेटी आकर रहने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *