Site icon SHABD SANCHI

रीवा-मनगवां हाईवे पर जिऊला मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक बोलेरो पर पलटा

Horrific road accident near Jiula turn on Rewa-Mangawan highway

Horrific road accident near Jiula turn on Rewa-Mangawan highway

Horrific road accident near Jiula turn on Rewa-Mangawan highway: रीवा-मनगवां हाईवे पर जिऊला मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें गोभी से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और डिवाइडर पार कर रीवा की ओर आ रही बोलेरो पर जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों को चोटें आईं, जबकि बोलेरो में सवार चार से पांच लोग सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक रीवा से मनगवां की ओर जा रहा था, जिऊला मोड़ पर अचानक उसका नियंत्रण खो गया। ट्रक डिवाइडर पार कर बोलेरो के बोनट पर गिरा। गनीमत रही कि ट्रक बोलेरो की छत पर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version