Site icon SHABD SANCHI

UP के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 18 यात्रियों की मौत, टैंकर से टकराई 59 यात्रियों से भरी बस, सड़क पर बिखरे शव

accident in Unnao

accident in Unnao

Horrific road accident in Unnao in UP:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की भोर में भीषण सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब पांच बजे एक डबल डेकर बस की टैंकर से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। 

बताया जा रहा है की बिहार के सीवान से बस दिल्ली जा रही थी। तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हादसा का शिकार हो गई। बस की टैंकर से टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर साइड बस की बॉडी पूरी तरह अलग हो गई। जिससे यात्री बाहर गिर गए और उनकी वहीं मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लाशें बिखर गईं। पुलिस के मुताबिक बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी। तभी बेकाबू होकर टैंकर को टकराते हुए पलट गई। बस में सवार 59 यात्रियों में से 22 सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि 18 की मौत हो गई। जिसमें से 16 की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 15 घायलों का इलाज बांगरमऊ सीएचसी में चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान सभी यात्री नीद में थे। बस की स्पीड भी काफी ज्यादा थी। यात्रियों ने कई बार ड्राइवर से बस धीरे चलाने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना। बस को स्पीड में भागता रहा। और फिर अचानक तेज आवाज आई सभी यात्री हड़बड़ा गए। देखते ही देखते बस के शीशे टूट गए और लोग बाहर सड़क पर गिरने लगे। सड़क पर लाशें ही लाशें दिखने लगीं। बस में जो लोग पीछे बैठे थे, वही बच पाए।

Exit mobile version