Horrific road accident in Rewa two brothers died: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिरमौर के ग्राम खैरहन निवासी सत्यम साकेत अपने मौसेरे भाई मोहित साकेत के साथ बाइक पर सिरमौर से लउआ सगरा अपने ननिहाल जा रहा था, तभी बैकुंठपुर के समीप सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर से बाइक की सीधी टक्कर हो गई।
बताया गया है कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक, ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी और दोनों मौसेरे भाइयों की गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक सत्यम साकेत और मोहित साकेत के ननिहाल लउआ सगरा में कोई कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों जा रहे थे।