Etawah Accident: इटावा में भीषण सड़क हादसा , स्लीपर बस और कार की भीषण टक्कर , सात की मौत

Etawah Accident: इटावा में लखनऊ – आगरा एक्सप्रेसवे में स्लीपर बस और कार की भीषण टक्कर से अब तक सात लोगों की मौत की खबर है. सामने से अनियंत्रित कार से टकराने के बाद बस 50 फीट गहरी खंदी में पलट गई। इस पूरे हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए है।

उत्तर प्रदेश के इटावा में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। जहां एक स्लीपर बस को सामने से अनियंत्रित कार ने सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं 40 अन्य लोग घायल हो गए।

पूरे हादसे पर एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बतया कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की करीब 12 : 30 बजे एक कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ , उस समय बस पर 60 लोग सवार थे। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई वहीं कार सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई है. इस पूरे हादसे में घायलों का इलाज जारी है.

गलत दिशा से आ रही थी कार

इस पूरे हादसे में कार सवार तीनों लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी। रॉन्ग साइड से लखनऊ की तरफ आ रही जाइलो कार ने बस को सामने से भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और कार में सवार लोगों में चीख – पुकार मच गई। गौरतलब है कि लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर आये दिन हादसे होते रहते है।

घायलों का उपचार जारी

मौके पर मौजूद राहत बचाव दल ने स्थानीय पुलिस की सहायता से जैसे – तैसे लोगों को बस से बाहर निकाला। मृतकों में तीन कार सवार है व एक बस सवार। वहीं तीन लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह, डॉ. विश्वदीपक, डॉक्टर राजकुमार यादव, डॉ. शेष कुमार ने टीम के साथ सभी का उपचार शुरू कर दिया।

हादसे में इनकी गई जान

इस पूरे हादसे में कार सवार प्रधुम (24) पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गधीया तालग्राम कन्नौज, चंदा देवी मोनू की मां पति का नाम ब्रजेश प्रताप की हादसे में मौत हुई है। बस में सवार ओमप्रकाश (50) पुत्र असर्फी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी व तीन अज्ञात की मौत है गई। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *