Road Accident In Dindori: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. गोद भराई की रस्म निभाकर घर लौट रहे परिवार के 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में 8 महिलाएं हैं.
डिंडौरी सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला डाला है. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल हुए हैं. ये एक्सीडेंट शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुआ. सभी यात्री पिकअप में सवार थे जो बीच सड़क में पलट गई. मृतक और घायल गोद भराई कार्य्रकम से लौट रहे थे. मरने वालों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं.
इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने और घायलों के इलाज का एलान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके भी डिंडौरी पहुंच रही हैं.
इस सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने भी दुःख व्यक्त करते हुए X पर लिखा-
“मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार वालों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस कठिन समय में संबल दें. मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा-
“मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने की ख़बर पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिवार वालों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग जल्दी स्वस्थ हों.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 लोगों से लोडेड पिकअप का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गया और पलट गया. डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि घायल लोगों का इलाज जारी है. बताया गया कि एक यात्री की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हुई है.