Horrific road accident in Devtalab: मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में श्रद्धालुओं से भरी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कार सवार महाराष्ट्र के महाबालेश्वर के रहने वाले हैं, जो महाकुंभ में गंगा स्नान करके मिर्जापुर मार्ग से वापस आ रहे थे। तभी सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जो डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार राकेश परदेसी और अंजना चौरसिया की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सरिता परदेसी नामक महिला ने भी दम तोड़ दिया। कार सवार अन्य लोगों में श्लोक परदेसी, गीता परदेसी सहित एक युवक का इलाज चल रहा है। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।