Site icon SHABD SANCHI

सतना-चित्रकूट हाइवे पर भीषण हादसा, 3 श्रृद्धालुओं की मौत, 10 लोग घायल

सतना। एमपी के सतना जिले में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के तहत सतना-चित्रकूट हाइवे पर पिकअप लोडर एवं बुलेरों की जोरदार भिड़त हो जाने से 3 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि इस सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह हादसा रात तकरीबन 1.30 बजे हुआ है।
गंगा स्नान करने वाले दमोह-जबलपुर के है श्रृद्धालु
जो जानकारी आ रही है उसके तहत बुलेरों सवार लोग दमोह के रहने वाले है और वे महाकुंभ के चलते गंगा स्नान करने के बाद चित्रकूट के रास्ते दमोह वापस लौट रहे थें, जबकि पिकअप सवार लोग जबलपुर के रहने वाले थे और वे प्रयाग गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थें। दुर्घटना में पिकअप सवार मां-बेटा समेत 3 लोगो की मौत हो गई है।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में महेंद्र पटेल, मनीषा पटेल पति जितेंद्र पटेल, विवेक पटेल पिता जितेंद्र पटेल की मौत हो गई है। मनीषा और विवेक आपस में मां बेटे थे।
जबकि हादसे में ब्रजेंद्र यादव पिता गया प्रसाद यादव निवासी पिपरवार अमानगंज पन्ना, अरुण द्विवेदी पिता राजेन्द्र द्विवेदी निवासी गैसाबाद दमोह, भरत राठौर पिता प्रेमलाल राठौर निवासी गैसाबाद दमोह, राजभान यादव पिता बाबू सिंह निवासी खमरिया कला दमोह, जितेंद्र पटेल पिता रामगुलाब पटेल जुरमनिया नईगढ़ी रीवा, श्रीराम दाहिया पिता भरत दाहिया निवासी गैसाबाद दमोह, ब्रजेश पटेल पिता प्रीतम पटेल निवासी गैसाबाद दमोह, नेपाल पटेल पिता रामस्वरूप पटेल निवासी गैसाबाद दमोह, चिंटू पटेल पिता आश्रम पटेल गैसाबाद दमोह और एक अन्य घायल हो गए और उन्हे सतना के अस्पताल ले जाया गया। घायलों को रात में ही जबलपुर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version