Site icon SHABD SANCHI

MP के सीधी में भीषण हादसा, तूफान वाहन और बल्कर में हुई भिड़ंत, 7 लोगों की मौके पर मौत, 22 लोग थे सवार

Horrific accident in Sidhi

Horrific accident in Sidhi

Horrific accident in Sidhi: सीधी जिले में तूफान वाहन और बल्कर में हुई सीधी भिड़ंत में सात लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जान चली गई। इस सड़क हादसे में 14 लोग घायल बताए गए हैं। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा है, सभी घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि पांच लोगों का उपचार सीधी के जिला अस्पताल में चल रहा है। सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर हाहाकार मच गया था स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी जिसके बाद सभी घायलों और मृतकों के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

जानकारी के मुताबिक तूफान वाहन में साहू परिवार के लोग सवार थे, जो बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। इसी दौरान सीधी जिले के बाहरी तरफ से आ रहे बल्कर वाहन में ग्राम भटियानी के समीप तूफान वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 22 लोग घायल हुए थे, जिसमें से सात लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि 14 घायलों में से नौ लोगों को रीवा रेफर किया गया, इस दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इस सड़क हादसे में अब तक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। जबकि घायलों का उपचार रीवा और सीधी में कराया जा रहा रहा है।

घटना के संबंध में डीएसपी सीधी गायत्री तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि करीब ढाई बजे यह सड़क हादसा भटियानी गांव के समीप हुआ। जहां बल्कर वाहन और तूफान गाड़ी में सीधी भिड़ंत हुई है। जिसमें कुल 22 लोग घायल हुए थे, सात लोगों की घटना स्थल पर मौत हुई है, जबकि एक आदमी रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान खत्म हो गया। अब तक आठ लोगों के मौत की सूचना है। उन्होंने कहा कि, यह लोग साहू परिवार के लोग बताए जा रहे हैं जो बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहे थे।

Exit mobile version