Site icon SHABD SANCHI

एमपी के जबलपुर हाइवे में भीषण हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे आंध्रप्रदेश के 7 श्रृद्धालुओं की मौत, मैहर हाइवें में दो लोगो ने गवाई जान

जबलपुर। एमपी के जबलपुर जिला अंतर्गत जबलपुर-नागपुर हाइवे में सिहोर के पास मंगलवार की सुबह 9 बजे ट्रैवलर गाड़ी में सीमेंट लोड ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी है कि ट्रैवलर पूरी तरह से पिचक गया और उसमें बैठे हुए 7 लोगो की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, हांलाकि हादसे के बाद वाहन में फंसे लोगो को निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। जिसके बाद संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
कार भी टकराई
जानकारी के तहत हाईवे मार्ग में ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर के बाद एक कार भी उसमें जा टकराई। गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया और कार सवार लोग सुरक्षित बताएं जा रहे है। एक साथ ट्रक-ट्रैवलर-कार की टक्कर होने की घटना के बाद मौके पर कलेक्टर समेत आला अधिकारी पहुचे है और वे रेस्क्यू चला रहे है। कलेक्टर ने मीडिया को जानकरी दी है कि मृतकों के शव को मर्चुरी में रखवाया जा रहा है। उनके घर वालों को सूचना दी गई। घटना की जांच पुलिस कर रही है।
गंगा स्नान कर लौट रहे थे ट्रैवलर सवार
ट्रैवलर सवार लोग आध्रंप्रदेश के बताए जा रहे है। वे ट्रैवलर वाहन से यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में गए हुए थें, वे गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थें। हादसे को लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। उन्होने अपने एक्स में पोस्ट जारी करके शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
मैहर हाइवें पर हादसे में दो लोगो की मौत
मैहर-एनएच 30 पर एक दूसरा भीषण सड़क हादसा, हुआ है। जिसमें 2 श्रद्धालुओ की मौत, हो गई और 2 लोग घायल हुए है। जानकारी के तहत नेशनल हाईवे 30 नादान देहात थाना अंतर्गत दुबेही मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने चार पहिया वाहन को जोड़दार टक्कर मारी है, घटना में वाहन सवार 2 लोगो की मौत हुई है, सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत वाहन सवार लोग इंदौर के रहने वाले है और वे प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वापस इंदौर जा रहे थें।

Exit mobile version