Horrific accident in Devtalab of Mauganj: मऊगंज जिले के देवतालाब में बीती रात बाइक सवार पिता सहित दो पुत्र भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। यहां बाइक में सवार होकर पिता और दो पुत्र ट्रैक्टर खरीदने गए थे, जहां से वापस लौटते वक्त वह दूसरे ट्रैक्टर की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए। अचानक हुए इस हादसे में जहां बाइक चला रहे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता सहित दूसरे पुत्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल यह हादसा रविवार की रात मऊगंज के लौर थाना क्षेत्र में हुआ जानकारी के मुताबिक लौर के ग्राम करहिया निवासी राजधार पांडे अपने दो बेटों के साथ रविवार की शाम देवतालाब में स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में नया ट्रैक्टर खरीदने गए थे। जहां से वापस लौटते वक्त बाइक सवार पिता पुत्र जैसे ही प्रकाश ढाबा के समीप पहुंचे, तभी पाइप लोड करा रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
अचानक हुए हादसे के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक चला रहे उपेंद्र पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता राजधार पांडे और उनके दूसरे पुत्र नागेंद्र पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और मौके से फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है।