रीवा के एसएएफ चौराहे में भीषण हादसा, तेज रफ्तार में बुलेट सवार चौराहे से टकराया, मौके पर गई जान

Horrific accident at SAF intersection of Rewa


रीवा शहर के एसएएफ चौराहे में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बुलेट बाइक चौराहे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा बीती रात करीब 9 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप एसएएफ चौराहे में बीते एक सप्ताह के भीतर गुरुवार की रात हुई यह तीसरा बड़ी सड़क दुर्घटना है। हादसे में मृत हुए बाइक सवार युवक की पहचान सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम हरदहा निवासी जितेंद्र सिंह गहरवार के रूप में की गई है।

बताया गया कि जितेंद्र बुलेट बाइक में सवार होकर चुरहट से रीवा आ रहे थे और जैसे ही वह रीवा के एसएएफ चौराहे के समीप पहुंचा तभी उसकी की तेज रफ्तार बाइक चौराहे से ही जा टकराई। इस दौरान जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे की से भी ज्यादा थी। इसी बीच चौराहे पर बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और बाइक चौराहे से जाकर जा टकराई।

घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं बाइक नंबर के आधार मृतक की पहचान होने के उपरांत सूचना परिजनों को दी गई। शव का आज शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *