Site icon SHABD SANCHI

Sidhi News: मोहनिया टनल में भीषण हादसा भिड़ंत, बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

Horrific accident and collision in Mohania Tunnel in Sidhi.

Horrific accident and collision in Mohania Tunnel in Sidhi.

Horrific accident and collision in Mohania Tunnel in Sidhi: सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टनल के पास रॉन्ग साइड से आ रही बाइक और रीवा से सीधी की ओर जा रही बोलेरो वाहन की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

रॉन्ग साइड से आ रही थी बाइक

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार रोहित सेन (29), निवासी ग्राम महसाव, जिला रीवा, अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर टनल के रास्ते रॉन्ग साइड से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर काफी दूर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोग और पुलिस पहुंच गए। घायल दोनों युवकों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल, रीवा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।

बोलेरो चालक ने थाने में दी शिकायत

बोलेरो चालक आनंद कुमार शर्मा, पिता इंद्रभान शर्मा ने चुरहट थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चेक पोस्ट प्रभारी मोहनिया चक्रधर प्रजापति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से टनल की ओर आ रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version