Site icon SHABD SANCHI

अनूपपुर में भीषण हादसा, 5 लोगो की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे वाहन सवार

अनूपपुर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत रेऊंदा गांव में सोमवार की सुबह 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो की सामने से आ रहे दो पहिया वाहन से जोरदार टक्कर होने के बाद स्कार्पियों पल्टा खाती हुई एक निर्माणाधीन घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार समेत स्कार्पियों में बैठे 5 लोगो की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप घायल अन्य लोगो को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और स्कार्पियों के न सिर्फ परखच्चे उड़ गए बल्कि बाइक सवार का चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था।

पिकनिक मनाने जा रहे थे स्कार्पियों सवार

बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में 9 लोग सवार थें और वे कोतमा से बेलिया पिकनिक मानने जा रहे थें। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचलते हुए हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में बाइक सवार अमित चौधरी सहित कार सवार 18 वर्षीय सौरभ प्रधान निवासी बेलिया, पुष्पेंद्र घासी निवासी छोहरी, 19 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश चौधरी, 19 वर्षीय राहुल पिता तीरथ केवट दोनों निवासी बेलिया छोट हैं। वहीं घायलों में 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट, अमलेंद्र सिंह को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।

Exit mobile version