इंदौर। गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है। ये कोई स्लोगन नही बल्कि तलवार लहराते हुए रील बनाने वाले आरोपियों की पुलिस के सामने पक्षतावें की जुबान है। खबरों के तहत इंदौर के आजाद नगर थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर तलवारों के साथ रील बनाने एवं इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाशो को गिरफ्तार किया और उन्हे थाना ले गई। पुलिस ने उन्ही के अंदाज में बदमाशो को इस तरह से सबक सिखाया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बदमाशों को समझाइश देने के साथ सख्ती दिखाते हुए उठक-बैठक करवाई, जिसमें वे कहते नजर आए, गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
यह था मामला
असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवक तलवारें लहराते हुए इलाके में खुलेआम घूमते नजर आ रहे थे। कभी तलवारें हवा में लहराते तो कभी उन्हें छिपा लेते। वीडियो में एक आपत्तिजनक टेक्स्ट भी जोड़ा गया था, यह वीडियों सामने आने के बाद इंदौर के आजाद नगर की पुलिस एक्टिव हो गई और दहशत फैलाने वाले बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
ये है आरोपी
जानकारी के तहत पुलिस ने दहशत फैलाने के आरोप में जिन लोगो को गिरफ्तार किया है। उनमें मुख्य आरोपी 25 वर्षीय यश पिता प्रदीप यादव निवासी लाभाम रेसीडेंसी मूसाखेड़ी, 24 वर्षीय संजय उर्फ राहुल पिता संदीप महोरिया निवासी गुलमोहर परिसर बिचौली हप्सी थाना कनाड़िया और 26 साल के अनिल पिता देवा डावर, निवासी हरिओम पन्ना नगर को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। इनमें यश और संजय उर्फ राहुल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से रिकॉर्ड दर्ज है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।