Honor ceremony at Rewa District Advocates Association office: रीवा जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान ने उच्च न्यायालय द्वारा एडवोकेट प्रकाश उपाध्याय को सीनियर अधिवक्ता घोषित किए जाने कनिष्ठ अधिवक्ता अंजना सिंह द्वारा लद्दाख एवं फ्रेंडशिप चोटी फतह किए जाने और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ विवेक द्विवेदी को सम्मानित किया गया। इनको शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रीवा जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ताओं में विधि ज्ञान और सतत अध्ययन अवश्य होना चाहिए रिवा के अधिवक्ता विधि ज्ञान में श्रेष्ठ है इस दौरान राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राधेलाल गुप्ता ने उपाध्याय को वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किए जाने के तथ्यों पर प्रकाश डाला वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने भी अपनी बात रखी कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।