Hong Kong News: हांगकांग की एक अदालत ने मंगलवार को 45 लोगों को विध्वंस की गतिविधियों के लिए दोषी करार दिया. अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में इसकी आलोचना हो रही है. पश्चिमी देश इसे देश में राजनीतिक स्वतंत्रता के खत्म होने का सबूत बता रहे हैं.
यह भी पढ़े :Oppo Find X8 Series होने जा रही लॉन्च, फटाफट से जानें A to Z जानकारी
हांगकांग अदालत ने समूह के “मुख्य साजिशकर्ता” बेनी ताई को सबसे अधिक 10 साल के कैद की सजा सुनाई है. उनके साथ 44 दूसरे आरोपियों को दो महीने से लेकर चार साल तक की सजा सुनाई गई है. चीन ने 2020 में हांगकांग में एक नया सुरक्षा कानून लागू किया था.
बेनी ताई को इस कानून के तहत अब तक की सबसे बड़ी सजा सुनाई गई है. 2019 में हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में बड़े प्रदर्शन शुरू हुए जिनमें कई बार हिंसा भी हुई. इन्हीं प्रदर्शनों को रोकने के लिए यह कानून लाया गया. इसके तहत उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.
सजा पाने वाले लोग कौन हैं?
सभी 45 लोगों को विध्वंस का दोषी माना गया है. इन लोगों ने 2020 में एक अनौपचारिक चुनाव कराया था और उसके जरिए इनकी रणनीति लोकतंत्र समर्थक चुनावी बहुमत हासिल करने की थी. इस समूह में हांगकांग के कुछ अहम लोग भी शामिल हैं जो कभी वहां के विविध राजनीतिक विपक्ष का हिस्सा थे. इनमें से एक पूर्व छात्र नेता जोशुआ वोंग ने अदालत में सजा सुनाए जाने के बाद वहां से ले जाते वक्त चीख कर कहा, “मैं हांगकांग से प्यार करता हूं, विदा.”
आपको बता दे कि मंगलवार को अदालत में सजा सुनाए जाने से पहले सुबह से ही 200 से ज्यादा लोग अंदर घुसने के लिए कतार में खड़े हो गए थे. भीतर 45 आरोपी कटघरे में मौजूद थे. इनमें से कई आरोपियों ने पहले 1,300 से ज्यादा दिन कैद में बिताए हैं. सजा सुनाए जाने के बाद बाहर आरोपियों में एक हेंड्रिक लुई की मां हाथों में एक तख्ती लेकर खड़ी थीं. उस तख्ती पर लिखा था, “सही लोग बचे रहेंगे, दुष्ट लोग खत्म होंगे.” हांगकांग की मीडिया के एक वीडियो फुटेज में इस महिला को कुछ ही सेकंडों के भीतर पुलिस वैन में वहां ले जाए जाते देखा गया.
सजा की अंतरराष्ट्रीय आलोचना
हांगकांग में अमेरिकी कॉन्सुलेट की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इन सजाओं की “कड़ी निंदा” करता है. उधर चीन ने पश्चिमी देशों की आलोचना को, “कानून के शासन की भावना का घोर अपमान और उन्हें रौंदना” कहा है साथ ही किसी भी दखल के खिलाफ चेतावनी दी है.
ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है, “लोकतंत्र अपराध नहीं है.” इसके साथ ही न्यायिक उपायों और अनुचित प्रक्रियाओं का राजनीतिक स्वतंत्रता को कम करने में इस्तेमाल करने” की बात कह कर इन सजाओं की निंदा की गई है. अंतरराष्ट्रीय संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि ये सजाएं दिखाती हैं, “कितनी तेजी से हांगकांग में नागरिक स्वतंत्रता और न्यायिक आजादी में भारी गिरावट आई है.” बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक और मुकदमे में सुनवाई होनी है. इसमें लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून जिमी लाई की गवाही होगी.
यह भी देखें :https://youtu.be/WbEB9c95Dt8?si=10w9nQn6PPNXJyp3