एमपी के इंदौर में हनी सिंह का कार्यक्रम, ननि ने 1 करोड़ का जब्त किया सामान, जाने…

इंदौर। एमपी के इंदौर में शनिवार को रैपर हनी सिंह का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद रविवार की सुबह इंदौर नगर-निगम की टीम ने कार्यक्रम में लगाए गए तकरीबन 1 करोड़ कीमत कि साउंड सिस्टम, लाइट आदि जब्त कर लिए है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए आयोजकों से नगर-निगम इंदौर ने 50 लाख रूपए का टैक्स जमा करने के लिए कहां था, लेकिन आयोजकों ने टैक्स जमा नही किया। जिसके चलते ननि प्रशासन ने यह जब्ती की कार्रवाई की है।

10 प्रतिशत मनोरंजन टैक्स

नगर-निगम इंदौर प्रशासन ने इस सबंध में स्थानिय मीडिया को बताया है की जिस तरह से कार्यक्रम के टिकट बिक्री हुए है, उनकी कीमत करोड़ों रूपयों में है। ऐसे में मनोरजंन टैक्स 10 प्रतिशत जमा किया जाना चाहिए था, लेकिन टैक्स जमा नही किया गया, जबकि शनिवार की रात भी ननि की टीम आयोजन स्थल पर पहुची थी और टैक्स जमा करने के लिए कहां था। इसके बाद भी टैक्स जमा नही किया गया। ऐसे में ननि ने यह कार्रवाई की है, जबकि आयोजकों का कहना है कि उन्होने टैक्स जमा किए है।

जल्दी सामाप्त हो गया कार्यक्रम

जानकारी के तहत शनिवार को इंदौर में आयोजित हुए कार्यक्रम में हनी सिंह महज डेढ़ घंटे का कार्यक्रम करके चले गए। इसके पीछे आयोजकों का कहना है कि ननि की टीम कार्यक्रम के बीच पहुच कर इसमें रूकावट डाली, जिसके चलते हनी सिंह 7 बजे स्टेज पर पहुचे और 8.30 बजे चले गए, जबकि ननि प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की बाधा नही डाली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *