Site icon SHABD SANCHI

HONDA AMAZE 3rd GENERATION: 4 दिसंबर को भारत में धूम मचाने को तैयार, जानिए रेट और खासियत!

होंडा ने HONDA AMAZE 3rd GENERATION टीजर जारी किया था, सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर में कार के सामने का हिस्सा दिखाया था,,,,

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान अमेज़ के तीसरी पीढ़ी के मॉडल (HONDA AMAZE 3rd GENERATION) की लॉन्च तिथि की घोषणा की है। इसे भारत में 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। होंडा ने जल्द ही में इस गाड़ी का टीजर लॉन्च किया था। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में सबकॉम्पैक्ट सेडान के सामने का हिस्सा सामने आया। यह कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

7.50 लाख में मिलेगी HONDA AMAZE 3rd GENERATION

नई पीढ़ी की होंडा अमेज़ की कीमतें 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली नई जेनरेशन मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा इसका मुकाबला Tata Tigor और Hyundai Aura से भी होगा। टीजर में अमेज का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल है। दोनों तरफ एलईडी डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट एसयूवी की तरह दिखती हैं। वहीं, फॉग लैंप अपनी जगह पर हैं।

HONDA AMAZE 3rd GENERATION की खासियत

इसके अलावा कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें नए अलॉय व्हील होंगे और रियर बंपर और टेल लाइट्स में भी बदलाव किए जाएंगे। होंडा ने अभी तक नई पीढ़ी की अमेज के केबिन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम मिलेगी। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

फीचर्स देते हैं सुरक्षा की गारंटी

सुरक्षा के लिए कार में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ रियर व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है। होंडा अमेज में मैकेनिकल बदलाव कम ही देखने को मिलते हैं। कार फिलहाल 1.2 लीटर i-VTEC नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 87.7hp पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

HONDA AMAZE 3rd GENERATION की खूबी

ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी इसके साथ ही यह दावा किया है कि यह कार 18.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Exit mobile version