Site icon SHABD SANCHI

New Honda Amaze 2025 Launch: जानें भारत में कब लॉन्च होगा होंडा अमेज का नया मॉडल

honda amaze

honda amaze

New Honda Amaze Launch Date In India Hindi News: न्यू अमेज के इंटीरियर की (Honda Amaze Facelift design)तो इसके अंदर कई चेंजेस देखने को मिलते हैं. इसमें सिटी और एलिवेट से लिया गया एक नया स्टीयरिंग व्हील दिख रहा है. इसमें पहले से ज्यादा एडवांस लुक (honda Amaze Facelift specs) के एक नया डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल v(Honda Amaze Facelift rivals) मिलता है.

Honda Amaze Launch Date In India: एक बार फिर होंडा ने अमेज का मॉडल नए अवतार में सामने लाया है. न्यू अमेज को पूरी तरह से अलग बनाया गया है. इसकी डिजाइन की वजह से लोग अब इसे होंडा सिटी (Honda City) कहने लगे हैं. नई अमेज को अभी तक कई बार स्पॉट किया जा चुका है. एक बार इसे लॉन्च से पहले भी देखा जा चुका है. भारत में इस इसका नया मॉडल 4 दिसंबर को लॉन्च (Honda Amaze launch date) किया जाएगा।

क्या खास है अमेज के नए मॉडल में?

New Honda Amaze Facelift Features: न्यू अमेज को इस बार नए कलर में देखा गया है, जो कि मौजूदा मॉडल की तरह रेडिएंट रेड मेटैलिक (Honda Amaze Facelift Color Option) हो सकता है, लेकिन यह नया कलर (Honda Amaze Facelift Color Option) भी हो सकता है. इसमें ज्यादा बड़ी ग्रिल के साथ एक नया फेशिया दिया है. ग्रिल के ऊपर प्रीमियम अपील के (Honda Amaze Facelift Price) लिए क्रोम बार दिया है. इसके अलावा इसमें हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड एलईडी DRLs दिए गए हैं. फ्रंट विंडस्क्रीन में अब रेन-सेंसिंग वाइपर के लिए सेंसर हैं, जो कि मौजूदा मॉडल में नहीं हैं. साइड में एलॉय व्हील्स के लिए नए डिजाइन को छोड़कर काफी कुछ एक जैसा है. यदि 360 कैमरे की बात की जाए तो वो अभी तक नहीं दिखा है.

Honda Amaze Facelift design: यदि बात करें न्यू अमेज के इंटीरियर की तो इसके अंदर कई चेंजेस देखने को मिलते हैं. इसमें सिटी और एलिवेट से लिया गया एक नया स्टीयरिंग व्हील दिख रहा है. इसमें पहले से ज्यादा एडवांस लुक (Honda Amaze Facelift specs) के एक नया डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल मिलता है. इसमें एक नई फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है, जो देखने में 10.2 इंच की बड़ी यूनिट जैसी लगती है.

Honda Amaze Facelift Engine: होंडा अमेज के नए मॉडल में पहले की तरह (Honda Amaze Motoroctane) ही 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन होगा। यह एक बात है क्योंकि मारुति सुजुकी, डिजायर ने हाल ही में एक 3-सिलेंडर इंजन में बदलाव किया है. अमेज फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में एकमात्र अच्छी दिखने वाली सब 4m सेडान है, जिसमें एक सहज 4-सिलेंडर इंजन है.

Exit mobile version