Homemade Korean Face Mask: इस शादी सीजन घर पर बनाएं कोरियन फेस मास्क और पाएं ग्लास जैसी स्कीन

Homemade Korean Face Mask

Homemade Korean Face Mask: क्या आपने कभी सोचा है कि कोरियन महिलाओं की त्वचा इतनी बेदाग, चमकदार और स्वस्थ कैसे होती है? उनका यह ग्लो कोई जादू नहीं है बल्कि वह आज भी प्राकृतिक स्किन केयर परंपराएं अपनाती है। जी हां, कोरियन ब्यूटी रूटीन में सबसे अहम भूमिका निभाता है फेस मास्क। यह फेस मास्क त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और आपकी त्वचा को हाइड्रेट और चमकीला बनाते हैं।

Homemade Korean Face Mask
Homemade Korean Face Mask

शादियों का सीजन अब आ चुका है ऐसे में हर किसी का मन होता है कि उसकी स्कीन सबसे सुंदर और ग्लोइंग दिखाई दे। ऐसे में अब आपको महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं। आप अपने किचन में प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर कोरियन फेस मास्क बना सकते हैं और चुटकियों में ला सकते हैं कोरियन ग्लास ग्लो। और आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान फेस मास्क विकल्प बताने वाले हैं जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

कैसे बनाएं घर पर कोरियन फेस मास्क

राइस वॉटर फेस मास्क: दो चम्मच चावल, एक कप पानी एक चम्मच ऐलोवेरा जेल इन तीनों सामग्रियों को लेकर आपको अच्छे से उबालना है और इसका पेस्ट बनाना है। अब इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है और 15 मिनट बाद धो लेना है। या फेस मास्क स्किन को झटपट हाइड्रेट करता है, झुर्रियां कम करता है और स्किन की टोनिंग करता है।

और पढ़ें:  महिलाओं में क्यों बढ़ रही है भूलने की बीमारी? जाने असली कारण और बचाव

राइस फ्लोर और मिल्क मास्क: दो चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच दूध और एक चम्मच गुलाब जल इन तीनों को मिलाकर आपको गाढ़ा पेस्ट बनाना है और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखना है। तत्पश्चात हाथों से रगड़ते हुए इसे निकाल लेना है। यह फेस मास्क डेड स्किन हटाता है चेहरे की रंगत बढ़ाता है इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।

राइस वॉटर फ्लेक्स सीड मास्क: दो चम्मच चावल, एक चम्मच अलसी के बीज लेकर आपको अच्छी तरह से उबालना है। अब इसे ठंडा कर अपने फेस पर लगाना है। इसे 15 मिनट तक लगाए रखें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और झुर्रियां से मुक्त बनता है। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

कोरियन फेस मास्क लगाने के फायदे

कोरियन फेस मास्क का सबसे महत्वपूर्ण घटक होता है चावल और अन्य प्राकृतिक तत्व। यह प्राकृतिक तत्व और चावल आपकी त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और नमी बनाए रखते हैं। ऐसे में कोरियन फेस मास्क आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट के अंदरूनी निखार प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *