Homemade Facial From Curd: घर पर करें दही से फेशियल और पाएं पार्लर जैसा ग्लो

Homemade Facial From Curd

Homemade Facial From Curd: सुंदर,निखरी और स्वस्थ त्वचा पाना हर किसी का सपना होता है। परंतु महंगे पार्लर और महंगी ट्रीटमेंट की वजह से हर कोई अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता। वहीं यदि आप बाहर से खरीद कर इन प्रोडक्ट्स का घर पर इस्तेमाल करते हैं तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा पर विभिन्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी कर सकते हैं। इसी बात का हल निकालते हुए हम आज लेकर आए हैं आपके लिए होममेड फेशियल(ghar par kare dahi se facial) का ऐसा तरीका जो केवल आपके पैसे ही नहीं बचाता है बल्कि आपकी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार भी बनाता है।

Homemade Facial From Curd
Homemade Facial From Curd

स्किन टाइप के आधार पर करें अपना फेशियल(skin type facial hacks)

आज के इस लेख में हम आपको होम मेड फेशियल का घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जहां हम दही के कुछ फेशियल हैक्स बताएंगे। दही के इस फेशियल हैक्स का उपयोग ऑयली, ड्राई और सेंसेटिव स्किन पर भी किया जा सकता है जिससे आपकी त्वचा कोमल और चमकदार तो बनती ही है वही स्किन पर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता। चलिए जानते हैं दही से किस प्रकार करें घर बैठे फेशियल और पाएं चमकदार त्वचा

दही का फेशियल पैक कैसे बनाएं?

ऑयली स्किन: ऑयली स्किन(oily skin facial) के फेशियल के लिए आपको दो चम्मच दही, एक चम्मच बेसन और थोड़ी सी हल्दी लेनी होगी। इसे मिलाकर पेस्ट बनाना होगा और इसे अपने फेस पर लगाना होगा। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दे और इसके बाद इसे कुनकुने पानी से धो ले।

ड्राई स्किन फेशियल: ड्राई स्किन (dry skin facial)के लिए आपको दो चम्मच दही, दो चम्मच शहद और एक चम्मच ऐलोवेरा जेल लेना होगा। इस सारी सामग्री को मिलाकर स्किन पर लगाना होगा। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने के बाद आपको इसे धो देना होगा।

सेंसेटिव स्किन के लिए फेशियल: दो चम्मच दही, एक चम्मच बादाम का तेल (sensitive skin facial) इस सारी सामग्री को मिलाकर आपको अपने फेस पर लगाना होगा और 10 से 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना होगा।

और पढ़े: Safed Balo Ko Kala Karne Ke Upay: सफेद बालों को करें प्राकृतिक रूप से काला अपनाएं घरेलू नुस्खे

दही से किए गए फेशियल के फायदे (benefits of curd facial)

दही से किए गए फेशियल के निम्नलिखित फायदे त्वचा पर देखने के लिए मिलते हैं

  • दही चेहरे को नमी प्रदान करता है और उसे मुलायम बनाता है।
  • दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपके डेड स्किन को निकालता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
  • रोजाना स्किन पर दही लगाने से त्वचा की रंगत साफ होने लगती है और दाग धब्बे कम होने लगते हैं।
  • दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं यह मुंहासे को पनपने से रोकते हैं।
  • वहीं दही टैनिंग से खराब हो चुकी त्वचा को फिर से चमकदार बनती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *