Homemade Collagen Night Cream: क्या आप जानते हैं हमारी रसोई में ही प्राकृतिक सौंदर्य का रहस्य छुपा हुआ है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा पर झुर्रियां,ढीलापन आने लगता है तो आप अपने रसोई घर में ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट बना सकते हैं जो आपके स्किन पर इन प्रभावों को आने से रोकते हैं। जी हां, आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट (skin care product) बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप न केवल अपने त्वचा को जवान मुलायम और दमकता हुआ बना सकेंगे बल्कि नेचुरल तरीके से कॉलेजन के लेवल को भी सुधार सकेंगे।

घर में कैसे बनाएं कॉलेजन युक्त नाइट क्रीम
आज के इस लेख में हम आपको रसोई घर में उपलब्ध कुछ सामान से कॉलेजन युक्त नाइट क्रीम बनाने की विधि बताने वाले हैंम यह क्रीम आपकी स्किन को मुलायम और दमकता हुआ बनाने में मदद करती है। साथ ही रात भर त्वचा को रिपेयर(anti aging cream) करती है और एजिंग के प्रभाव को दूर करती है। यह क्रीम बिना किसी केमिकल और बिना किसी साइड इफेक्ट के तैयार की जा सकती है। आईए जानते हैं नाइट क्रीम तैयार करने की विधि और इसके लाभ (ghar me banaye night cream)
कॉलेजन बूस्टर नाइट क्रीम बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री
- एलोवेरा जेल
- नारियल का तेल
- बदाम का तेल
- शुद्ध शहद
- विटामिन ई कैप्सूल
- कॉलेजन पाउडर
क्रीम बनाने की विधि
एक छोटे पैन में नारियल और बादाम के तेल को धीमी आंच पर गर्म करें। तेल जब कुनकुना हो जाए तो इसे ठंडा करें। इस तेल के ठंडा होने पर इसमें एलोवेरा जेल, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। इन सभी को अच्छे से घोल लें। इस ठंडे मिश्रण में अब कॉलेजन पाउडर को मिलाएं और इसे अच्छी तरह से फेंट कर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को आप अपने फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं।
और पढ़ें: Natural Hair Color Tips: बालों पर लगानी है मेहंदी तो मिला लें यह प्राकृतिक चीजें
नाइट क्रीम को लगाने के लाभ(ghar me bani night cream ke benefits)
नाइट क्रीम में एलोवेरा, विटामिन ई, कॉलेजन पाउडर मिला हुआ है जो त्वचा के कॉलेजन लेवल को बढ़ाते हैं और त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर करते हैं।
नारियल और बादाम का तेल आपकी त्वचा की मॉइश्चराइजिंग करता है।
इस क्रीम में शहद और विटामिन ई भी मिले हुए हैं जो एंटी एजिंग की तरह काम करते हैं।
रोजाना रात को इस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा धीरे-धीरे रिपेयर होने लगती है जिससे दाग धब्बे और सूजन कम हो जाती है।
इस नाइट क्रीम को लगाने के कुछ जरूरी सुझाव
- इस क्रीम को लगाने से पहले अपनी त्वचा पर इसका पैच टेस्ट अवश्य कर लें।
- यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो हफ्ते में दो से तीन बड़ी इस क्रीम का प्रयोग करें।
- साथ ही अपने डाइट में हेल्दी और संतुलित भोजन का समावेश करें।