Homebound To Bison What To Watch: इस हफ्ते OTT पर तीन ऐसी धमाकेदार चीजें रिलीज हुई हैं , जिन्हें देखना तो बनता ही है। वैसे तो अक्सर ही OTT पर कुछ ना कुछ आता ही रहता है लेकिन इस हफ्ते ऐसी दो फिल्म और एक सीरीज रिलीज हुई है ,जिन्हें खूब सराहा जा चुका है। आइए आपको इनके बारे में एक-एक करके बताते हैं :

नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही हैं होमबाउंड
धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत मसान फिल्म से मशहूर हुए निर्देशक नीरज घयवान अपनी दूसरी फिल्म होमबाउंड लेकर आए हैं। होमबाउंड फिल्म कितनी अच्छी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए की होमबाउन्ड 2025 के ऑस्कर्स के लिए भारत की तरफ से ऑफिशल एंट्री है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ईशान खट्टर ,विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर नजर आएंगे। होमबाउंड फिल्म को थिएटर में दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिला था लेकिन क्रिटिक्स समाज ने फिल्म को बहुत सराहा था और इसे वंस इन ए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस बोला था। अब यह फिल्म 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसलिए इस फिल्म को अपनी वॉच लिस्ट में डाल दीजिए और इसे देखना बिल्कुल ना भूलें।
कबड्डी जैसे खेल पर बनी बाइसन (bison)
किसने सोचा होगा कि कभी कबड्डी पर भी कोई मूवी बनेगी, लेकिन तमिल इंडस्ट्री की इस फिल्म ने उन लोगों के मुंह पर ताले लगा दिए और भारत में कबड्डी की एक ऐसी फिल्म बनाई है इसे देखकर लोगों दातों तलें उंगली दबा लें। Bison एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, इसे मारी सेल्वाराज ने निर्देशित किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ध्रुव विक्रम नजर आ रहे हैं।
फिल्म 1990 के दशक में तमिलनाडु के छोटे से गांव में केंद्रित है। Bison फिल्म में ध्रुव विक्रम का किरदार कबड्डी खेलता है और उसकी जिंदगी इसी के अंतर्गत घूमती है। इसके एक्शन की खूब तारीफ हो रही है।
यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर 21 नवंबर से रिलीज हो रही है और इसे भी अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें ।
राज निदिमोरु की द फैमिली मैन भी पीछे नहीं
राज एंड डीके के द्वारा निर्देशित वेब सीरीज फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। इस बार इस सीरीज में मनोज बाजपेई का सामना होगा जयदीप अहलावत से। इस सीरीज के अर्ली रिव्यूज आने शुरू हो चुके हैं जहां कुछ लोग द फैमिली मैन का रिव्यू देते हुए इसे ठीक-ठाक बता रहे हैं। तो कुछ को यह बेहद पसंद आ रही है और कुछ को यह बिल्कुल भी नहीं पसंद आ रही है। लेकिन एक बात तो तय है कि वेब सीरीज चर्चा का विषय है और पिछले दो सीजन को देखते हुए यह बात कही जा सकती है कि इस सीजन को भी देखना तो बनता है।
