Homebound for Oscar Entry: भारत की होमबाउंड ने थामा ऑस्कर का टिकट, क्या इस बार होगी जीत कंफर्म?

Homebound for Oscar Entry

Homebound for Oscar Entry: किसी भी फिल्म की पहचान सिर्फ बॉक्स ऑफिस के नंबर या क्रिटिक्स के रिव्यू पर निर्भर नहीं होती बल्कि उस फिल्म की अपनी कहानी, अपनी भावनाएं और सामाजिक सत्य होता है। खास कर ऐसी ही फिल्मों को इंटरनेशनल अवार्ड के लिए चुना जाता है। और ऐसे ही एक फिल्म है नीरज घेवान की ‘होमबाउंड’ जिसे 98वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की तरह से ऑफिशल एंट्री के रूप में चुना गया है। जी हां, यह फिल्म भारतीय सिनेमा की विविधता और सामाजिक गहराइयां का प्रदर्शन करती है।

Homebound for Oscar Entry
Homebound for Oscar Entry

24 अन्य भारतीय भाषाओं की फ़िल्म को टक्कर देकर ‘होमबाउंड’ बनी ऑस्कर की एंट्री

बता दे, 19 सितंबर 2025 को कोलकाता में एक विशेष कांफ्रेंस के दौरान यह घोषणा की गई की भारत की तरफ से ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर के लिए फाइनल प्रविष्टि के रूप में चुना जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को चयन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस फिल्म ने 24 अन्य भाषाओं से शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्म को टक्कर दी और आखिरकार इसे भारत की ओर से फाइनल प्रविष्टि चुना गया।

और पढ़ें: ज़ुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम हुआ पूरा आज पहुँचेगा पार्थिव शरीर गुवाहाटी

बात करें ‘होमबाउंड’ की कहानी की तो यह कथा बचपन के दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो भारत के एक छोटे से गांव से हैं और दोनों पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। दोनों को सिर्फ पुलिस अधिकारी ही नहीं बना बल्कि दोनों को हर वह मान सम्मान हासिल करना है जो उन्हें कभी नहीं मिला। इस पूरी फिल्म के दौरान दिखाया गया है कि जैसे-जैसे दोनों दोस्त अपने लक्ष्य के करीब आते हैं दोनों के बीच संघर्ष और दबाव बढ़ता जाता है। आगे जाकर इस कहानी में क्या होता है और क्या दोनों सफल होते हैं इस पर ही यह मूवी आधारित है। इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में है।

26 सितंबर को होमेबाउंड होगी रिलीज़

फिल्म के अब तक की अचीवमेंट की बात करें तो इस फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सकारात्मक प्रतिसाद मिला था। इस फ़िल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सेकंड रनर अप घोषित किया गया। मूवी को कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 2025 में भी शो केस किया गया जहां इसे 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला और अब इस फिल्म की कहानी स्क्रीन प्ले और भावनात्मक मुद्दों को देखते हुए ऑस्कर में भेजा जा रहा है।

हालांकि ऑस्कर के लिए नॉमिनी बनने के बाद इस फिल्म की आगे की राह और भी कठिन हो जाती है क्योंकि ऑस्कर की प्रतियोगिता प्रक्रिया काफी कठिन है। प्रविष्टि होना तो केवल पहला कदम है इसके इसके बाद भी शॉर्टलिस्ट किया जाना नॉमिनेशन में आना सबसे बड़ा मुकाम होता है। इस दौरान फिल्म को अन्य फिल्मों को टक्कर देनी होगी। बता दें यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है और उसके कुछ दिनों बाद इसे OTT पर भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *