Home Remedies to treat pimples after threading: आईब्रो व्यक्ति के चेहरे की पूरी लुक को बना और बिगाड़ सकती है। अगर किसी व्यक्ति की आईब्रो अच्छी तरह ग्रूम और शेप में हो तो उसके चेहरे के फीचर्स और ज्यादा शार्प नजर आते हैं। हालांकि कई बार लोग आईब्रो बनावाने से सिर्फ इसलिए बचते रहते हैं क्योंकि उसके बाद उनके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने या पिम्पल्स उभरने लगते हैं। ये दाने ना सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि कई बार दर्द और जलन का कारण भी बन सकते हैं। अगर आप भी हर महीने इस समस्या से जुझती हैं तो आइए जानते हैं इससे कैसे बचा जा सकता है।
आईब्रो करवाने के बाद चेहरे पर क्यों निकल आते हैं दाने?
- सेंसिटिव स्किन: जिन लोगों की त्वचा अधिक संवेदनशील होती है, उनके चेहरे पर अकसर थ्रेडिंग करवाने के बाद दाने निकल जाते हैं। ऐसा थ्रेडिंग के दौरान त्वचा पर दबाव पड़ने से होता है, जिसकी वजह से त्वचा की बाहरी सतह पर जलन होती है और छोटे दाने निकलने लगते हैं।
- अनहाइजीनिक उपकरण: यदि थ्रेडिंग करते समय यूज होने वाला धागा या अन्य उपकरण साफ नहीं हैं, तो उनमें मौजूद बैक्टीरिया चेहरे पर आ सकते हैं। जो मुंहासों का कारण बन सकते हैं।
- पोर क्लॉगिंग: थ्रेडिंग के दौरान त्वचा की बाहरी परत पर मौजूद प्राकृतिक तेल हटने से पोर खुल जाते हैं। ऐसे में अगर त्वचा पर धूल या तेल त्वचा पर लग जाए, तो पोर बंद हो सकते हैं, जिससे त्वचा पर दाने निकलने की संभावना बढ़ जाती है।
मुंहासों और दानों से बचने के लिए आईब्रो करवाने के बाद फॉलो करें ये टिप्स
- एंटीसेप्टिक क्रीम: थ्रेडिंग के तुरंत बाद आईब्रो में एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। ऐसा करने से त्वचा पर किसी भी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है।
- बर्फ की सिंकाई: थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर बर्फ से हल्की-हल्की मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा की जलन कम होने के साथ दाने और मुंहासे निकलने की संभावना भी कम हो जाती है।