UCC पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान!

AMIT SHAH -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुना लोकसभा सीट की पिपरई में कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए। उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे। कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहती है. आप बताइए क्या देश सरिया कानून से चल सकता है?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को गुना संसदीय सीट क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने पिपरई में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है. वर्षों तक ओबीसी वर्ग के लोगों को केंद्रीय संस्थानों में आरक्षण नहीं दिया गया. कांग्रेस 70 साल तक धारा 370 को अपने बच्चे की तरह पालती रही, जबकि पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2019 को एक झटके में कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश के विकास के लिए सबसे पहली प्राथमिकता एससी, एसटी और ओबीसी को दी है. लेकिन, कांग्रेस कहती है कि इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानो का है. कांग्रेस की मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये देश समान नागरिक संहिता ( UCC )से चलेगा। ये हमारे संविधान की स्पिरिट है. हम उत्तराखंड में यूसीसी लाए हैं. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि हम देश भर में इसे लागू करेंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में ध्यान से पढ़िए। उन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ को फिर लागू करेंगे। कांग्रेस देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लेकर आना चाहती है. आप ये बताइए, कि क्या देश शरिया से चल सकता है क्या? राहुल बाबा आपको तुष्टिकरण के लिए जो करना है, वो करो. लेकिन जब तक भाजपा है, हम पर्सनल लॉ नहीं लाने देंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त कर दिया है. हमारे मध्यप्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम पीएम मोदी ने किया है. उन्होंने 10 साल में देश के करोड़ों गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं. साथ ही पीएम मोदी ने कुछ ऐतिहासिक काम भी किए हैं. ये चुनाव देश के अर्थतंत्र को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी ने देश में 1 करोड़ लखपति दीदी बनाई है. ये चुनाव और 3 करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का चुनाव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *