Site icon SHABD SANCHI

घर में बर्थडे मनाएंगे रामलला: गृहमंत्री अमित शाह

home minister amit shah

home minister amit shah

MP News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। मंडला में चुनावी मंच से उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद 17 अप्रैल को ऐसी रामनवमी आएगी जब रामलला अपना बर्थडे अपने घर में मनाएंगे ना कि टेंट में.

गृहमंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पहुंचे। शाह ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इंडिया गठबंधन को घमंडिया कहते हुए शाह ने विपक्षी दलों पर परिवार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। साथ ही अपने भाषण में अयोध्या के राम मंदिर और आगामी पर्व रामनवमी का भी जिक्र किया।

गृहमंत्री शाह ने आगे कहा एक ओर पीएम मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी तरफ अपन परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है. मोदी जी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने कहा था कि ‘मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की होगी। 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।

अमित शाह ने आगे कहा कि ‘ये जो घमंडिया घठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है-अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है-गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने कभी गरीब आदिवासियों के बच्चों को राष्ट्रपति पद पर बिठाया है? मोदी जी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया। भाजपा की सरकार सारे वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है. बीते 10 वर्षों में मोदी जी देश के अर्थतंत्र को 11 वें नंबर से 5 नंबर पर लेकर आए. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

अपने घर में बर्थडे मनाएंगे रामलला: गृहमंत्री अमित शाह

500 साल के बाद 17 अप्रैल को ऐसी रामनवमी आएगी जब रामलला अपना बर्थडे अपने घर के अंदर मनाएंगे, ना की टेंट में. शाह ने अपने भाषण में आगे कहा कि न केवल राम मंदिर बल्कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर का सोने का बन रहा है. ढेर सारे अपमानित मान बिंदुओं को मोदी ने सम्मान देने का काम किया है.

कांग्रेस के शासन में आतंकवादी घुस आते थे: गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. पाकिस्तान से कश्मीर में आतंकवादी घुस आते थे लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उफ़ तक नहीं करते थे. फिर आपने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन जब आतंकवादी बाज नहीं आए और उरी व पुलवामा में हमला किया तो 10 ही दिन में पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों का सफाया करने का काम भाजपा सरकार ने कर दिया।

Exit mobile version