Bihar Loksabha Chunav 2024: लालू यादव पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह

amit shah in bihar

Amit Shah lashed out at Lalu: गृह मंत्री अमित शाह काराकाट में जनसभा को संबोधित किया। शाह ने लालू यादव की जंगलराज का जिक्र किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू जी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहें। लेकिन उन्होंने बिहार के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया। लालू जी ने गरीबों के लिए क्या किया? मोदी जी ने 10 साल के अंदर गरीबों के लिए शौचालय और पक्का मकान दिया।

Amit Shah’s target on Lalu Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के काराकाट में 26 मई रविवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। काराकाट सांसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन उन्होंने जनता वोट देने की अपील किया। वहीं लालू यादव पर अमित शाह जमकर बरसे। काराकाट में अमित शाह ने कहा कि पांच चरण के चुनाव परिणाम की रिपोर्ट आयी है। जिसमें 5 चरण में ही पीएम मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं, हम सरकार बनाने जा रहे हैं। एनडीए गठबंधन को छठा और सातवां चरण में 400 पार कराना है।

Amit Shah Karakat rally: अमित शाह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू जी 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहें। लेकिन उन्होंने बिहार के विकास के लिए कुछ काम नहीं किया। लालू जी ने गरीबों के लिए क्या किया? मोदी जी ने 10 साल के अंदर गरीबों के लिए शौचालय और पक्का मकान दिया। हर घर नल जल योजना के तहत गरीबों के घर पानी पहुंचा। कोरोना कल में पीएम मोदी ने सभी सभी लोगों को मुफ्त टीकाकरण लगवाया।

अमित शाह ने इंडिया गठबंधन को स्वार्थ से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ये लोग पिछड़ा समाज (OBC) का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे रहे हैं। खुद लाल यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए। आप बताइए क्यों मिलना चाहिए? इन्होंने तो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी के कोई सम्मान नहीं दिया। पीएम मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न सम्मान दिया।

अमित शाह ने जंगलराज को जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज्य में हत्या, फिरौती और अपहरण होता था। इन लोगों ने नौकरी के बदले लोगों की जमीन हड़प ली। बिहार हमारी सुशासन की सरकार है। आज अपराध करने वाले जेल के सलाखों के अंदर होते हैं। 4 जून के बाद ये लालू जी का इंडी गठबंधन फिर से तेल पिलावन लाठी घूमावन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *