Site icon SHABD SANCHI

ग्रह मंत्री Amit Shah ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बोले मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर किया गया पेश

Amit Shah : कांग्रेस के अंबेडकर के अपमान के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने संसद में हुई चर्चा के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। कांग्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने तथ्यों के साथ विषय को प्रस्तुत किया, इससे यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया और आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ाईं, न्यायपालिका, सेना के शहीदों का अपमान किया और यहां तक कि संविधान को तोड़कर भारत की जमीन दूसरे देशों को देने की साजिश भी की।

कांग्रेस सरकार में बाबा साहेब को नहीं मिला भारत रत्न।

अमित शाह ने कहा कि संसद में इस बात पर चर्चा हुई कि कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव में कैसे हराया। कांग्रेस ने इसके लिए विशेष प्रयास किए और उनकी हार सुनिश्चित की। जहां तक भारत रत्न देने की बात है तो कांग्रेस के नेता खुद को भारत रत्न देते रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी। कांग्रेस हमेशा से यह कोशिश करती रही है कि बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले। शाह ने कहा कि भाजपा शुरू से ही अंबेडकर के साथ रही है। कांग्रेस ने जीवन भर अंबेडकर का अपमान किया है। शाह ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए। मैं सपने में भी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता।

मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि मैं ऐसी पार्टी से आता हूं जो अंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकती। कांग्रेस ने राज्यसभा में मेरी कही बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। कांग्रेस ने सच को झूठ का जामा पहनाकर भ्रम फैलाया है। कांग्रेस आरक्षण का भी विरोध करती रही है। 31 दिसंबर 1980 को मंडल आयोग की रिपोर्ट आई थी, उसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, 1990 में जब गैर कांग्रेसी सरकार आई तो मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की गई। उस समय राजीव गांधी विपक्ष के नेता थे, जिन्होंने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ लंबा भाषण दिया था।

https://twitter.com/AmitShah/status/1869087653850689741?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1869087653850689741%7Ctwgr%5E04d2e8122f9e7cb7232ed16ee1ba7627865d6651%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fshabdsanchi.com%2Fcongress-ambedkar-protest-in-parliament-when-congress-insulted-ambedkar-amit-shah-ambedkar-full-video%2F

मेरा बयान राज्यसभा के रिकॉर्ड में है। Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने जीवन भर अंबेडकर का विरोध किया, वे भ्रम फैला रहे हैं, मेरा पूरा बयान राज्यसभा के रिकॉर्ड में है, जब कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं बचा तो उसने मेरे बयान का आधा हिस्सा दिखाकर भ्रम फैलाया। मैं ऐसी पार्टी से आता हूं जो सपने में भी बाबा साहेब के विचारों का अपमान नहीं कर सकती। हम जानते हैं कि देश के संविधान को समावेशी बनाने में, दलितों और वंचितों को न्याय दिलाने में इतनी गहराई तक पहुंचने में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान है। हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते जिससे बाबा साहेब का अपमान हो। मैं कांग्रेस के नापाक प्रयासों की निंदा करता हूं। मैं अंबेडकर का अनुयायी हूं।

Read Also : http://कांग्रेस का अंबेडकर प्रेम सिर्फ पॉलिटिकल गेम!

Exit mobile version