Home Loan नहीं दे रहा Bank! Housing Finance कंपनी से मिलेगा कम इंटरेस्ट पर लोन

Home Loan Repayment

Home Loan From Housing Finance Companies: प्रॉपर्टी के भाव इस समय आसमान छू रहे हैं. जी हां एक छोटे से छोटा घर खरीदने के लिए आजकल लाखों रुपयों की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति के लिए खुद का घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि, खुद का घर खरीदने के लिए अब लोगों की जिंदगी भर की कमाई भी कम पड़ रही है. अब लोगों को बैंक होम लोन का ही सहारा है प्रॉपर्टी लेने का लेकिन बैंक से लोन सभी को नहीं मिलता ना ही बैंक से लोन लेना इतना आसान होता है. बैंक कई चीजों को देखने के बाद किसी व्यक्ति को होम लोन देता है.

HFCs का ले सकते हैं सहारा

ऐसे में यदि आप भी खुद का घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन ले रहे हैं लेकिन आपको बैंक से होम लोन मिलने में मुश्किल हो रही है तो आप हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां यानी HFCs से भी होम लोन ले सकते हैं. अब लोगों के अंदर ब्याज दरों को लेकर संसय रहता है की ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा क्या पता कैसी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा. लेकिन आपको बता दें कि इन HFCs द्वारा काफी अच्छी ब्याज दर से होम लोन ऑफर किया जाता है. चलिए बताते हैं कौन कौन से HFC किस रेट में लोन देते हैं.

Bajaj Housing Finance Home Loan Interest Rates (बजाज हाउसिंग फाइनेंस)

यह HFC अपने कस्टमर को 7.45℅ की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करती है. आपके लोन की राशि और आपके सिबिल स्कोर के आधार पर ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं.

LIC Housing Finance Home Loan Interest Rates (एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस)

आप LIC HFL से भी होम लोन ले सकते हैं. LIC हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करती है.

ICICI Home Finance Home Loan Interest Rates (आईसीआईसीआई होम फाइनेंस)
ICICI होम फाइनेंस भी अपने ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करती है.

Tata Capital Home Loan Interest Rates (टाटा कैपिटल)

होम लोन लेने के लिए Tata Capital भी बेस्ट है. टाटा कैपिटल के होम लोन की शुरुआती ब्याज दरें 7.75 प्रतिशत से शुरू हैं.

PNB Housing Finance Home Loan Interest Rates (पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस)

PNB हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन की ब्याज दरों की बात करें तो PNB हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन की शुरुआती ब्याज दरें 8.25 प्रतिशत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *