अगर बचानी है Home Loan की EMI तो काम आयेगी CA की बताई ये ट्रिक!

Person calculating home loan EMI with calculator and house model on desk

Decrease Home Loan EMI by this Trick: आपने भी कभी होम लोन लिया होगा और यदि नहीं लिया होगा तो भविष्य में इसकी प्लानिंग जरूर होगी ऐसे में EMI घटाने वाला ट्रिक आपके बहुत काम आने वाला है. जब भी हम होम लोन लेते हैं, उसे चुकाने में जीवन और कमाई का बड़ा हिस्सा निकल जाता है. अमूमन ग्राहक बैंक को होम लोन की लगभग दोगुनी रकम चुकाता है. ऐसे में ही सीए नितिन कौशिक ने एक ट्रिक शेयर की है. जी हां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि सही तरीके से प्लानिंग की जाए तो होम लोन को सालों पहले खत्म कर लाखों रुपये बचाए जा सकते हैं.

जानिए क्या है यह ट्रिक

नितिन कौशिक अपनी शेयर ट्रिक में बताते हैं कि अधिकतर लोग अपने 20 से 30 साल के होम लोन के टेन्योर को एक फिक्स चीज मान लेते हैं. लेकिन पेमेंट करने के तरीके में एक छोटा सा बदलाव करके आप अपने लोन को जल्दी चुका सकते हैं. हर महीने एक बार पूरी EMI भरने की बजाय, कौशिक ने सुझाव दिया कि आप इसे दो हिस्सों में बांट लें और हर 15 दिन में एक छोटा पेमेंट करें.

समझो पूरा गणित

नितिन के अनुसार, अगर आप हर महीने EMI भरते हैं तो साल में 12 पेमेंट होती हैं. लेकिन अगर आप हर 15 दिन में आधा-आधी EMI भरते हैं, तो साल में 26 हाफ-पेमेंट होंगी, जो कुल मिलाकर 13 पूरी ईएमआई के बराबर हो जाती हैं. यह जो एक एक्स्ट्रा EMI आप साल में भरते हैं, वह सीधे आपके मूलधन में जाती है. इससे आपका लोन बैलेंस जल्दी कम होता है और उस पर लगने वाला ब्याज भी घट जाता है.

कितनी होगी बचत?

नितिन के बताए ट्रिक के हिसाब से, अगर आपका लोन 50 रुपये का है और ब्याज दर लगभग 8 से 9℅ है, तो इस तरीके से आपका लोन 6 से 7 साल पहले खत्म हो सकता है. लोन की शर्तों और बचे हुए सालों के आधार पर आप 12 से 18 लाख रुपये तक ब्याज बचा सकते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि यह कोई तिकड़म या मुश्किल तरीका नहीं है, बल्कि सिर्फ पेमेंट करने का एक स्मार्ट तरीका है.

बैंक की पॉलिसी चेक करें

इतना ही नहीं नितिन ने यह भी याद दिलाया कि आपको अपने बैंक की पॉलिसी जरूर चेक करनी चाहिए, क्योंकि सभी बैंक हर 15 दिन में पेमेंट की सुविधा नहीं देते हैं ऐसे में नितिन कहते हैं कि बार-बार मूलधन कम करने से लंबे समय में काफी बचत होती है. अगर आप भी होम लोन पर बचत करना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *