मध्यप्रदेश के दमोह में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां आरोपियों ने एक होमगार्ड जवान और उसके दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। घटना जिले के देहात थाना अंतर्गत बांसा तारखेड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों में एक महीने पहले विवाद हुआ था। जिसकी रंजिश आरोपियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का उसके ही परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों के बीच करीब एक महीने पहले भी झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने समझौता करने के लिए सोमवार को रमेश विश्वकर्मा को परिवार के ही एक अन्य सदस्य के घर पर बुलाया था। जहां फिर से विवाद होने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इसके बाद होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा के दो बेटे उमेश और विक्की जो कि दमोह जा रहे थे। उन्हें भी आरोपियों ने रास्ते में गोली मार दी। जिससे दोनों की सड़क पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।