Site icon SHABD SANCHI

अनंत और राधिका के संगीत सेरेमनी में चार चाँद लगाएंगे हॉलीवुड सिंगर ‘जस्टिन बीबर’ ;

Justin Bieber in Ambani Sangeet Celebration

Justin Bieber in Ambani Sangeet Celebration

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है, जिसका प्री वेडिंग सेलिब्रेशन कई महीनो से चल रहा है। क्रूज़ पार्टी के बाद अब शुक्रवार को संगीत सेरेमनी सेलेब्रेट की जाएगी जिसमे ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर अपनी परफॉर्मेंस कर गेस्ट को इंटरटेन करेंगे। जस्टिन बीबर को गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अम्बानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में पहले जामनगर में ग्लोबल सिंगर रिहाना हो बुलाया गया था जिसमे अम्बानी परिवार के रिश्तेदार और बॉलीवुड सितारे जमकर इंजॉय करते देखे गए थे।

जस्टिन बीबर अपनी परफॉर्मन्स का कितना चार्ज कर रहें हैं?

जामनगर में अनंत और राधिका के शादी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में रिहाना ने 74 करोड़ रूपए चार्ज किये थे और अब होने वाले संगीत सेलिब्रेशन में जस्टिन बीबर 83 करोड़ रूपए यानि 10 मिलियन डॉलर चार्ज करेंगे। जस्टिन बीबर लगभग 7 साल बाद इंडिया परफोर्म करने आ रहें हैं, इससे पहले जस्टिन 2022 में भारत आने वाले थे पर तबियत ख़राब होने के कारण वो नहीं आ सके थे ।

अनंत राधिका के संगीत में ये सिंगर भी करेंगे परफॉर्म ;

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में करण औजला के साथ बादशाह भी मंच शेयर करने वाले है। बादशाह करण औजला के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। दोनों के बीच काफी पुराना दोस्ताना रिश्ता है। ऐसे में दोनों साथ मिलकर इस बार अनंत-राधिका की संगीत में भी परफॉर्मेंस देने वाले है। उनके अलावा एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे भी इस संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले है।

Exit mobile version