Site icon SHABD SANCHI

रीवा में छुट्रटी घोषित, लेकिन इन्हे करना पड़ेगा काम

रीवा। रीवा प्रशासन की ओर से स्थानिय अवकाश तय किया जाता है। उसी के तहत आगामी दिनों गणेश उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस पावन अवसर को रीवा प्रशासन में महत्वं देते हुए स्थानिय अवकाश घोषित किया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा जिले में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। घोषित किया गया स्थानीय अवकाश जिले के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थानों में प्रभावशील होगा, लेकिन यह अवकाश जिले के कोषालय, उप कोषालय तथा बैंकों पर लागू नहीं होगा, यानि की उक्त कार्यालय के कर्मचारियों को गणेश चर्तुथी पर्व के अवसर पर स्थानिय अवकाश का लाभ नही मिलेगा।

घोषित की है तीन अवकाश

ज्ञात हो कि कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई थी। जिसके अनुसार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर तीसरा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें स्कूल-स्कूल कॉलेज समेत सभी कार्यालय में गणेश चर्तुथी पर्व पर छुट्रटी रहेगी।

Exit mobile version