देश भर में होली का त्यौहार 25 मार्च को मनाया जाएगा जिस कारण बैंक बंद रहेंगे लेकिन इन सब के अलावा कुछ इस तरह से तारीखें पड़ रही हैं कि लगातार बैंक बंद रहेंगे।23 मार्च को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी और 24 मार्च को रविवार होने के कारण तीन दिनों के लिए लगातार बैंक बंद रहेंगे।
8 दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक- 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।कुल मिलाकर मार्च के आखिरी 10 दिनों में 22 से 31 मार्च तक लगभग 8 दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं होगा।
ऑनलाइन काम कर सकते हैं-बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान भी आप ऑनलाइन बैंकिंग या ATM के जरिये पैसे के लेनदेन का काम कर सकते हैं.इन सुविधाओं पर बैंक की छुट्टियों से कोई असर नहीं पड़ेगा।
शेयर मार्केट पर दिखेगा छुट्टी का असर-इन छुट्टियों का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ेगा।इस दौरान शेयर मार्केट का कारोबार भी बंद रहेगा।पहले तीन की छुट्टियां 23,24 और 25 और इसके बाद 29 को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते शेयर मार्केट प्रभावित रहेगा।
कहीं देशभर में तो कहीं कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे ये छुट्टियां कहीं कहीं कुछ राज्यों तक सीमित हैं तो कहीं देश भर में लागू रहेंगी।22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर बिहार बंद रहेगा।23 मार्च को चौथे शनिवार की छुट्टी और फिर रविवार।25 मार्च को होली है. इन सब के दौरान सभी जगह छुट्टी होगी।26 मार्च को याओसांग/होली के उपलक्ष्य में बिहार,मणिपुर और ओडिशा में छुट्टी रहेगी।27 मार्च को बिहार में छुट्टी रहेगी।ये होली के उपलक्ष्य में होगी।फिर 29 मार्च को गुड फ्राइडे है और 31 मार्च को रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।